बेटे शेर हो तुम, मौज कर दी, जीत के बाद शिखर धवन ने पृथ्वी के यूं मनाया जश्न, वीडियो

shikhar prithvi

धवन ने पृथ्वी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बेटे शेर हो तुम, मौज कर दी और बहुत भारी हो उठाने के लिये, इस वीडियो में शॉ अपना बल्ला घुमा रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, बेटे मौज कर दी…

New Delhi, Apr 11 : आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, इस मुकाबले में दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाज के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया।

पृथ्वी शॉ की शानदार शुरुआत
विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मुंबई को खिताब दिलाने वाले पृथ्वी ने आईपीएल के पहले मैच में भी अपने फॉर्म को बरकरार रखा, पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली, शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिये 138 रन जोड़े, पृथ्वी की इस शानदार पारी के बाद धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

मौज कर दी
धवन ने पृथ्वी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बेटे शेर हो तुम, मौज कर दी और बहुत भारी हो उठाने के लिये, इस वीडियो में शॉ अपना बल्ला घुमा रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, बेटे मौज कर दी… वाह बेटे वाह मौज कर दी शेर के पुत्तर, इस वीडियो में गब्बर शॉ को गोद में उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके वजन के चलते वो ऐसा नहीं कर पाते, इसलिये उन्होने लिखा है, तुम बहुत भारी हो।

शतकीय साझेदारी
इस मुकाबले में शिखर धवन और शॉ ने शतकीय साझेदारी की, दिल्ली की टीम के लिये उसके सलामी बल्लेबाजों ने 2016 के बाद पहली बार शतकीय साझेदारी की है, इससे पहले राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ क्विंटन डीकॉक और पंत ने पहले विकेट के लिये 115 रन जोड़े थे, यही नहीं ये साल 2015 के बाद पहला मौका है, जब दिल्ली के दोनों ओपनरों ने एक ही पारी में पचासा लगाया है, इससे पहले मयंक और श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ये कारनामा किया था।

https://youtu.be/5UE_hfRAyKc