नहीं रहे दिग्गज कोरियोग्राफर, सोनू सूद ने बढाये थे मदद के हाथ, बोले-पूरी कोशिश की लेकिन

shiva

शिवा शंकर की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां रविवार रात उन्होने अंतिम सांस ली।

New Delhi, Nov 29 : कोरियोग्राफर शिवा शंकर का निधन हो गया है, वो 72 साल के थे, पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमित थे, जिसके बाद उनके इलाज के लिये उन्हें हैदराबाद के आईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, शिवा शंकर की मदद के लिये हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद के लिये हाथ आगे बढाया था, कोरोना संक्रमित होने के बाद शिवा शंकर और उनके बड़े बेटे दोनों ही कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे, शिवा शंकर की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां रविवार रात उन्होने अंतिम सांस ली, शिवा शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

सोनू सूद समेत कई सितारों ने बढाये थे मदद के हाथ
शिवा शंकर के निधन की जानकारी के बाद फिल्ममेकर एसएस राजामौली तथा सोनू सूद समेत कई सितारों ने दुख जाहिर किया है, सोनू ने हाल ही में तब उनकी मदद के लिये आगे आये थे, जब उन्हें खबरें मिली कि आर्थिक तंगी के कारण उनका परिवार ठीक से इलाज नहीं करा पा रहा है, अब उन्होने निधन पर ट्वीट पर दुख जाहिर किया है।

सोनू सूद का ट्वीट
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, शिवा शंकर मास्टरजी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, हमने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन भगवान ने कुछ और ही तय कर रखा था, गम मास्टरजी को हमेशा याद करेंगे, भगवान परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें, सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर, इसके साथ उन्होने एक दिल टूटने वाली इमोजी भी पोस्ट की है।

राजामौली ने भी जताया दुख
शिवा शंकर के निधन पर फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने भी दुख जाहिर किया है, उन्होने ट्वीट किया, ये जानकर दुख हुआ कि शिवा शंकर गुरु का निधन हो गया है, उनके साथ फिल्म मगधीरा में काम करने का यादगार अनुभव रहा है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। आपको बता दें कि शिवा शंकर साउथ सिनेमा के जाने-माने कोरियोग्राफर हैं, कई सालों से शिवा दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टिव हैं, मगधीरा का गाना धीरा-धीरा भी उन्होने ही कोरियोग्राफ किया है, इसकी कोरियोग्राफी के लिये उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है, फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में थे।