राइस मिल, पेट्रोल पंप की मालकिन है शिवपाल यादव की पत्नी, कमाई और संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान

शिवपाल यादव, उनकी पत्नी और परिवार के पास 5.56 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, उनके परिवार की कुल अचल संपत्ति 6.20 करोड़ रुपये है, 15 साल में उनकी कुल संपत्ति में 3 गुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

New Delhi, Apr 04 : शिवपाल यादव लगातार चर्चा में बने हुए हैं, कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव की अनदेखी से नाराज वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, आपको बता दें कि शिवपाल 1996 से लगातार जसवंत नगर सीट से विधायक रहे हैं, वो 6ठीं बार चुनाव जीते हैं, उन्होने चुनावी हलफनामे में अपनी सलाना आय 27.35 लाख रुपये बताया है, साथ ही अपनी कुल संपत्ति 11.77 करोड़ रुपये घोषित की है। वहीं पत्नी की सलाना आय 45 लाख रुपये और 2.64 करोड़ की चल तथा 4.55 करोड़ की अचल संपत्ति है, जानिये 15 साल में कैसे और कितनी बढी शिवपाल और उनके परिवार की संपत्ति

सत्ता से बाहर रहने के बाद भी बढी संपत्ति
2022 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक शिवपाल यादव की संपत्ति 2017 के मुकाबले बढी है, जबकि 2019 के मुकाबले घट गई है, 2017 में उनकी आय 21.69 लाख थी, जो 2019 में बढकर 27.49 लाख रुपये हो गई, अब 2022 में ये घटकर 27.35 लाख रुपये हो गई, पत्नी की आय में भी गिरावट आई है, 2019 में सरला यादव की सलाना आय 47.28 लाख रुपये थी, जो घटकर 45 लाख रुपये हो गई है, पारिवारिक आय भी 3.72 लाख से कम होकर 2.75 लाख रुपये हो गई है।

संपत्ति
शिवपाल यादव, उनकी पत्नी और परिवार के पास 5.56 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, उनके परिवार की कुल अचल संपत्ति 6.20 करोड़ रुपये है, 15 साल में उनकी कुल संपत्ति में 3 गुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है, 2007 में शिवपाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 3.38 करोड़ रुपये थी, जो अब बढकर 11.77 करोड़ रुपये हो गई है।

शिवपाल कैसे कमाते हैं
शिवपाल यादव ने खुद को किसान और समाजसेवी बताया है, उनकी इनकम का जरिया रिम्युनरेशन, भवन किराया, कृषि आय और ब्याज से मिलने वाली रकम है, Shivpal Yadav उनकी पत्नी दो कंपनियों में डायरेक्टर, एक पेट्रोल पंप और राइस मील की मालकिन हैं। जिससे उन्हें लाखों रुपयों में कमाई होती है।