सानिया मिर्जा के पति ने खोली पीसीबी की पोल, प्रदर्शन नहीं कनेक्शन के आधार पर चयन

शोएब मलिक ने ये भी माना कि देश के क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करने के बाद उनकी पाक टीम में जगह बनाने की संभावना बहुत कम हो गई है।

New Delhi, May 16 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पाक क्रिकेट बोर्ड पर सलेक्शन में पक्षपात करने के आरोप लगाये हैं, मलिक ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि कनेक्शन के दम पर टीम में चुना जाता है, मलिक का ये बयान पीसीबी की सलेक्शन कमेटी द्वारा जिम्बॉब्बे सीरीज के लिये खिलाड़ियों के चयन में कप्तान बाबर आजम के सुझावों की अनदेखी के बाद आया है, पाक ने हरारे में हुई दो टेस्ट की सीरीज में जिम्बॉब्बे का क्लीन स्वीप किया था।

क्या कहा
शोएब मलिक ने पाक पैशन डॉट नेट से बातचीत में कहा कि हमारे क्रिकेट में पसंद-नापसंद का एक सिस्टम काम करता है, क्रिकेट खेलने वाले बाकी देशों में भी ऐसा सिस्टम है, Cricket लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में ये ज्यादा है, उन्होने कहा कि जब हमारे क्रिकेट सिस्टम में हुनर को आपसी संबंधों पर तरजीह मिलना शुरु होगी, तो ही ये सिस्टम सुधरेगा, पूर्व कप्तान ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का टीम में चयन सिर्फ योग्यता के आधार पर होना चाहिये, कप्तान आजम को अपनी पसंद की टीम चुनने की पूरी आजादी मिलनी चाहिये।

कप्तान को मिले पूरी आजादी
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर ने आगे कहा कि मौजूदा स्क्वॉड में ऐसे कई खिलाड़ी थे, जिन्हें बाबर आजम प्लेइंग -11 में मौका देना चाहते थे, लेकिन उनका चयन नहीं किया गया था, सभी की अपनी राय है, लेकिन मेरा मानना है कि सलेक्शन पर आखिरी फैसला कप्तान का होना चाहिये, क्योंकि वो ही टीम के साथ मैदान पर लड़ता है।

टीम में आना मुश्किल
शोएब मलिक ने ये भी माना कि देश के क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करने के बाद उनकी पाक टीम में जगह बनाने की संभावना बहुत कम हो गई है, उन्होने कहा कि मेरी किस्मत में जो बी कुछ है, वो किसी इंसान के नहीं बल्कि अल्लाह के हाथ में है, अगर मुझे फिर से खेलने के लिये कहा जाता है, तो मुझे कोई पछतावा नहीं होगा, लेकिन अगर मैं साथी खिलाड़ियों की ओर से बात नहीं रखता, तो इसका मुझे जरुर पछतावा होता।