जो नहीं कर पाये धोनी-विराट, श्रेयस अय्यर ने पहले ही टेस्ट में बनाया महारिकॉर्ड

shreyas iyer

दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने 2017 में टीम इंडिया के लिये सीमित ओवरों में डेब्यू किया था, लेकिन टेस्ट डेब्यू के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा।

New Delhi, Nov 26 : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेल रही है, नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में रेस्ट पर हैं, इसलिये रहाणे कप्तानी कर रहे हैं, इस मैच में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिला, अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए पहले टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है, इसी के साथ उन्होने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

अय्यर ने बनाया ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की जगह खेलने का मौका मिला था, उन्होने इस मौके को बखूबी भुनाया, अय्यर ने 171 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली, उनकी इस पारी में 2 छक्के और 13 चौके शामिल है, अय्यर भारत की ओर से पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बन गये हैं, सबसे पहले भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले लाला अमरनाथ थे, वहीं डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, उन्होने 187 रन बनाये थे, रोहित और वीरेन्द्र सहवाग भी अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगा चुके हैं, अय्यर घर में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गये हैं।

अय्यर ने किया लंबा इंतजार
दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने 2017 में टीम इंडिया के लिये सीमित ओवरों में डेब्यू किया था, लेकिन टेस्ट डेब्यू के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा, घरेलू क्रिकेट में उन्होने ढेरों रन बनाये हैं, अय्यर ने 4592 रन 52 के औसत से बनाये हैं, जिसमें 12 शतक शामिल है, टीम इंडिया के कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, एक समय टीम इंडिया 145 रनों पर 4 विकेट खो चुकी थी, लेकिन पांचवें नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने धैर्यपूर्ण पारी खेली, वो शतक लगाकर गेंदबाज टिम साउदी का शिकार बने, उन्होने 105 रन बनाये।

विराट की जगह मौका
आपको बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है, जिसकी वजह से श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है, उन्होने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और पहली ही पारी में शतक ठोंक दिया।

https://twitter.com/ICC/status/1464090816578686981