श्रेयस अय्यर को मिलेगा कांटों भरा ताज, केकेआर ने की बड़ी गलती, जानिये पूरा मामला

Shreyas Iyer

कप्तानी करना सम्मान की बात है, जिसे हर क्रिकेटर चाहता है, लेकिन श्रेयस अय्यर के लिये ये कांटों का ताज हो सकता है, इसकी वजह है केकेआर की पूरी टीम।

New Delhi, Feb 16 : आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को जैसे ही 12.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा, ये माना जाने लगा कि वो इस सीजन में टीम के कप्तान हो सकते हैं, कप्तानी करना सम्मान की बात है, जिसे हर क्रिकेटर चाहता है, लेकिन श्रेयस अय्यर के लिये ये कांटों का ताज हो सकता है, इसकी वजह है केकेआर की पूरी टीम, जिसमें पहली नजर में कई कमियां दिख रही है।

रिटेन और ऑक्शन
आईपीएल में टीम बनाने के लिये फ्रेंचाइजी को दो प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, पहला खिलाड़ियों को रिटेन करना और दूसरा ऑक्शन में बोली लगाना, केकेआर ने पहली प्रक्रिया में आंद्र रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया, यहां तक टीम संतुलित नजर आ रही है, इसके बाद 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन हुए, जिसमें केकेआर ने श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा और शिवम मावी में बड़ा निवेश किया, लेकिन ऑक्शन के दूसरे दिन टेबल पर जो गलतियां हुई, उसका खामियाजा केकेआर को मैदान पर उठाना होगा।

बात गलती की
अब बात सीधे उस गलती की, जो केकेआर और उसके कप्तान को परेशान करने वाली है, केकेआर की टीम में भारतीय बल्लेबाजों की कमी है, इतनी कमी कि जब प्लेइंग इलेवन बनेगी, तो उसमें एक ऐसा भारतीय बल्लेबाज शामिल होगा, जिसके पास या तो आईपीएल में खेलना का अनुभव नहीं होगा, या फिर कभी इस प्लेटफॉर्म पर कभी मैच विनिंग पारी ना खेली हो। क्रिकेट फैंस जानते हैं कि आईपीएल में कोई भी टीम प्लेइंग इलेवन में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल कर सकती है, यानी हर प्लेइंग इलेवन में 7 भारतीय खेलते हैं, अब जरा केकेआर के भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डाल लीजिए, ये 16 खिलाड़ी हैं, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अनुकूल रॉय, रासिख सलाम, अशोक वर्मा, रमेश कुमार।

4 स्टार
अगर आप आईपीएल देखते हैं, तो अच्छे से जानते हैं कि केकेआर के इन 16 भारतीय खिलाड़ियों में से 4 ऐसे हैं, जो नियमित तौर पर लीग में खेलते हैं, ये 4 खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा और वरुण चक्रवर्ती हैं, इसमें शिवम मावी का भी नाम शामिल कर लें, तो भी केकेआर को प्लेइंग इलेवन के लिये 2 और भारतीय चाहिये होंगे। इरफान पठान और मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा रहाणे को वेंकटेश अय्यर के साथ ओपनिंग कराया जा सकता है, तो भी केकेआर को सातवां खिलाडी एक बल्लेबाज चुनना होगा, तो रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत को मौका मिल सकता है, इन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा, अगर ये बल्लेबाज अच्छा नहीं खेले, तो दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बढना लाजिमी है।

पिछला सीजन
खास बात ये है कि केकेआर में एक बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज की कमी पिछले 2-3 सीजन से बनी हुई थी, पिछले सीजन में ये कमी तब दूर हुई, जब वेंकटेश अय्यर के रुप में उन्हें अचानक एक ऑलराउंडर ओपनर मिल गया, केकेआर के पास नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक जैसे भारतीय पहले से थे, इस कारण टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन इस सीजन में उन्होने शुभमन, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक को गंवा दिया है, इनके बदले सिर्फ श्रेयस अय्यर ही हैं, जो प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद हो सकते हैं, रहाणे, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन या अन्य किसी भारतीय में से जो भी बल्लेबाज खेलेगा, वो टीम की पहली पसंद से ज्यादा मजबूरी होगा। ऐसा नहीं है कि केकेआर ने सिर्फ भारतीय बल्लेबाज चुनने में गलती की है, उसने तो अपने बेहतरीन गेंदबाज भी गंवाये हैं, केकेआर के पास पिछले सीजन में लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बेहतरीन गेंदबाज थे, जो अब दूसरी टीमों से खेलते नजर आएंगे।
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स/एलेक्स हेल्स, रिंकू सिंह/ शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती
पूरी टीम- श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, टिम साऊदी, उमेश यादव, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक वर्मा, रमेश कुमार

https://youtu.be/IBpiFAA9x9Q