IPL 2022- KKR के लिये ये बड़ा ‘बलिदान’ करने को तैयार श्रेयस अय्यर, कह दी बड़ी बात

Shreyas Iyer

कप्तान श्रेयस अय्यर ने साफ कहा, कि वो टीम की जरुरत के मुताबिक किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हैं, उन्होने कहा कि मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना पसंद है और मुझे लगता है कि यही मेरे लिये सही जगह है।

New Delhi, Mar 20 : आईपीएल 2022 में केकेआर 26 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करने को तैयार है, इस बार कोलकाता की अपनी नई टीम बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है, मॉर्गन की जगह टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को दी गई है, नये कप्तान ने कहा कि वो अपनी टीम के लिये किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हैं, 27 वर्षीय इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, आमतौर पर अय्यर टीम इंडिया के लिये नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं, हालांकि आईपीएल में उनका पसंदीदा स्थान नंबर तीन है, अगर नीतीश राणा नंबर तीन पर खेलते हैं, तो श्रेयस को नंबर चार पर खेलना होगा।

क्या कहा
केकेआर डॉट इन से बात में कप्तान श्रेयस अय्यर ने साफ कहा, कि वो टीम की जरुरत के मुताबिक किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हैं, उन्होने कहा कि मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना पसंद है और मुझे लगता है कि यही मेरे लिये सही जगह है, क्योंकि मैं बहुत लंबे समय से इसी नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूं, हालांकि मैं इस मामले में लचीला रुख अपनाने को तैयार हूं, जहां भी मेरी टीम को जरुरत होगी, वहां बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं, मैं इसके साथ सहज हूं, नई चुनौतियों के लिये तैयार हूं।

परिस्थिति के मुताबिक भूमिका
श्रेयस अय्यर ने कहा कि आप खुद को एक रुप में नहीं ढाल सकते, किसी दिन पावर हिटर बन सकता हूं, तो कभी एंकर की भूमिका निभा सकता हूं, स्थितियों के मुताबिक भूमिकाएं बदल सकती है, Shreyas Iyer आप पारी की शुरुआत के लिये किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते, यदि ये आपका दिन है, तो आपको पूरी तरह से बाहर जाने और ये देखने की जरुरत है, कि आप टीम के लिये जीतें, मूल रुप से टीम के सभी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होती है।

मेल खाती है
पिछले साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने वाले इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने ये भी कहा कि उनकी बल्लेबाजी शैली केकेआर के आक्रामक और निडर ब्रांड के क्रिकेट से मेल खाती है, उन्होने कहा, जब मैं कप्तान के रुप में नेतृत्व करता हूं, तो मैं अपने खिलाड़ियों में भी उसी तरह की आक्रामकता चाहता हूं, केकेआर आईपीएल 2022 के पहले मैच में 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके से भिड़ेगी।