बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे राकेश टिकैत, लगने लगे मुर्दाबाद के नारे, अखिलेश से रहा ना गया

rakesh tikait

किसान नेता राकेश टिकैत भी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, इस दौरान बाहर खड़े कुछ लोगों ने टिकैत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

New Delhi, Dec 11 : तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली के कैंट स्थित बराड़ चौक पर किया गया, सीडीएस बिपिन रावत के साथ ही उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी अंतिम संस्कार किया गया, इससे पहले बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिये उनके सरकारी आवास पर रखा गया, इस दौरान कई गणमान्य लोग उनको श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे
किसान नेता राकेश टिकैत भी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, इस दौरान बाहर खड़े कुछ लोगों ने टिकैत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, लोगों ने राकेश टिकैत मुर्दाबाद जैसे नारे भी लगाये, इतना ही नहीं बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिये उनके आवास के बाहर खड़े कई लोगों ने किसान नेता के खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया, rakesh tikait (2) टिकैत के खिलाफ नारेबाजी किये जाने को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नारेबाजी का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये बीजेपी के लोग हैं।

अखिलेश ने साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, कि जनरल रावत जी की अंतिम यात्रा में किसान नेता राकेश टिकैत जी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले भाजपाइयों ने साबित किया है, akhilesh yadav कि वो जय जवान-जय किसान के उद्घोष में विश्वास नहीं करते हैं, ये सेना का अपमान भी है और किसान का भी, शोक के समय में भाजपाइयों का ऐसा अभद्र व्यवहार देश माफ नहीं करेगा।

बेटियों ने दी मुखाग्नि
सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी, मुखाग्नि के समय जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई, Bipin बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के दौरान कई देशों के सैन्य कमांडर भी मौजूद रहे, फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लिनेन भी श्मशान घाट पहुंचकर सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।