यूक्रेन युद्ध -यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट में उठा धुंआ, हो सकता है बहुत बड़ा ब्लास्ट!

ukraine85

यूक्रेन में जेपोरीजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 6 रिएक्टर है, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और पृथ्वी पर 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है।

New Delhi, Mar 04 : रुस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिये हैं, 9 दिन से जारी जंग में अब तक यूक्रेन के 10 शहर तबाह हो चुके हैं, करीब 1 करोड़ लोग देश छोड़ चुके हैं, इस बीच खबर ये है कि यूक्रेन के एनरहोदर शहर में रुस ने बड़ा हमला कर दिया है, यूक्रेनी अधिकारी का दावा है कि इस अटैक के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केन्द्र से धुएं का गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आग लगने के बाद रुसी सैनिकों से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने का आह्वान किया है, कुलेबा ने ट्वीट कर लिखा है, अगर ये उड़ा, तो ये चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा ब्लास्ट होगा, रुसियों को तुरंत आग बंद करनी चाहिये।

न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से खबर दी है, russia ukraine कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केन्द्र से धुंआ उठता दिखाई दे रहा है, दरअसल जेपोरीजिया से एनरहोदर की दूरी 122 किमी है।

9वां सबसे बड़ा रिएक्टर
यूक्रेन में जेपोरीजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 6 रिएक्टर है, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और पृथ्वी पर 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुस वर्तमान में इस पर मोर्टार और आरपीजी से हमला कर रहा है, ऊर्जा केन्द्र के कुछ हिस्सों में फिलहाल आग लगी हुई है, रुसियों ने दमकलकर्मियों पर भी फायरिंग की है।

रेडिएशन स्तर बढा
यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया, कि रुस के हमले की वजह से चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र का रेडिएशन स्तर 20 गुना बढ गया था, ये बेहद उच्च स्तर पर था, लेकिन गंभीर नहीं था, यूक्रेन ने कहा कि रुस के हमलों की वजह से रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल गये, इनकी वजह से रेडिएशन का स्तर बहुत ज्यादा बढ गया है।