विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी क्यों सौपी गई, गांगुली ने बताई पूरी बात

Rohit Kohli

विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद से ही विवाद हो रहा है, सौरव गांगुली पहले ही ये कह चुके हैं, कि टी-20 और वनडे का एक ही कप्तान बनाने का फैसला बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया है।

New Delhi, Dec 12 : बीसीसीआई ने अचानक विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को एकदिवसीय टीम का कप्तान बना दिया है, हिटमैन ने हाल ही में टी-20 टीम की भी कप्तानी संभाली है, बीसीसीआई ने सिर्फ एक बयान जारी कर ये जानकारी दी, जिसके बाद से ही इसे लेकर विवाद हो रहा है, दिग्गज और कोहली के फैंस को बीसीसीआई का ये तरीका रास नहीं आ रहा है। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट नेक्स्ट से खास बातचीत में बातचीत में इस पूरे विवाद पर अपनी बात रखी है, साथ ही ये भी बताया है कि क्यों विराट की जगह रोहित को चयनकर्ताओं ने कप्तान बनाया है।

कप्तानी से हटाने से विवाद
विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद से ही विवाद हो रहा है, सौरव गांगुली पहले ही ये कह चुके हैं, कि टी-20 और वनडे का एक ही कप्तान बनाने का फैसला बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया है, हालांकि जब उनसे ये पूछा गया कि कैसे ये फैसला भविष्य में में टीम इंडिया के लिये फायदेमंद होगा, rohit sharma virat kohli इस पर सौरव गांगुली ने कहा, जैसा मैने कहा… मैंने व्यक्तिगत रुप से विराट कोहली से अनुरोध किया था कि वो टी-20 टीम की कप्तानी ना छोड़ें, जाहिर है कि उन्होने वर्कलोड महसूस किया, जो ठीक है, वो एक एक महान क्रिकेटर हैं, वो अपने क्रिकेट को लेकर काफी संजीदा हैं, उन्होने लंबे समय तक कप्तानी की है, और ये चीजें होती रहती है, क्योंकि मैंने भी लंबे समय तक कप्तानी की है, इसलिये मुझे पता है।

एक ही कप्तान
सौरव गांगुली ने आगे कहा चयनकर्ता भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में सिर्फ एक ही कप्तान चाहते थे, इसलिये ये फैसला लिया गया, ganguly jay मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, ये एक अच्छी टीम है, इसमें कुछ शानदार खिलाड़ी है, और मुझे उम्मीद है कि नतीजे अच्छे ही आएंगे, सौरव गांगुली से ये पूछा गया कि क्यों व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक कप्तान जरुरी है, जब एक ही गेंद से अलग-अलग प्रारुप में खेल रहा है, इस पर गांगुली ने कहा, एक अच्छी टीम में बहुत सारे लीडर्स नहीं होते हैं, शायद वनडे और टी-20 का एक ही कप्तान रखने की वजह यही है।

काफी उम्मीदें
आप सीमित ओवरों में रोहित से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं, क्या आपको उम्मीद है कि वो पहले के कप्तानों की तरह टीम का नेतृत्व करने में सक्षम होंगे, इसके जवाब में बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, बेशक इसलिये सलेक्टर्स ने उनका समर्थन किया, Rohit Sharma (2) वो अच्छा करने का रास्ता खोजेगा, मुझे उम्मीद है कि वो करेगा, आईपीएल में उनका शानदार रिकॉर्ड है, वो पांच खिताब जीत चुके है, उन्होने कुछ साल पहले एशिया कप में भारत की कप्तानी की थी, जिसे भारत ने जीता था, तब टीम इंडिया विराट के बिना जीती थी, विराट के बिना खिताब जीतना ये दिखाता है, टीम कितनी मजबूत है, रोहित को बड़े टूर्नामेंट में सफलता मिली है, उनके पास एक अच्छी टीम है, तो उम्मीद है कि इससे अच्छे नतीजे ला सकते हैं।

https://youtu.be/0-IiKo922E0