सुरेश रैना का छलका दर्द, BCCI से अपील, मेरे पास तो प्लान बी भी नहीं

suresh raina

बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, रैना के नाम कुल 205 मैचों में 5528 रन दर्ज है।

New Delhi, Feb 22 : टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना पर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में बोली नहीं लगी, खिलाड़ियों की नीलामी में रैना ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार था, चेन्नई सुपरकिंग्स ने रैना को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि नीलामी में रैना पर सीएसके दोबारा खरीदेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर यूपी के धुरंधर बल्लेबाज ने हाल में दिये एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया, इस दौरान उन्होने बीसीसीआई और आईसीसी से एक अपील भी की।

वीडियो वायरल
35 वर्षीय सुरेश रैना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी भावुक दिख रहे हैं, वीडियो में रैना कहते हैं कि बीसीसीआई को आईसीसी या फ्रेंचाइजी के साथ राय-मशविरा कर उन खिलाड़ियों को विदेश में खेलने की अनुमति देनी चाहिये, जिसके पास बीसीसीआई का अनुबंध नहीं है, जहां पर हम जाएं और खेलें, बीसीसीआई के अनुबंध में आप नहीं हो, आपको किसी ने आईपीएल में भी नहीं लिया, आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हो, घरेलू क्रिकेट ऐसा है, कि जो प्रतिस्पर्धा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, वो घरेलू क्रिकेट में नहीं है।

आईपीएल के सफल बल्लेबाज
बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, रैना के नाम कुल 205 मैचों में 5528 रन दर्ज है, इस दौरान उन्होने 39 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। आईपीएल में रैना के नाम 203 छक्के और 506 चौके दर्ज है, रैना सीएसके की कप्तानी भी कर चुके हैं, वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं, उन्होने पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी से 25 विकेट भी हासिल किये हैं।

क्वालिटी क्रिकेट
सुरेश रैना ने कहा कि यदि हम विदेश में जाकर 3 महीने में क्वालिटी क्रिकेट खेलेंगे, चाहे वो सीपीएल हो या बिग बैश हो, कुछ भी ऐसा हो, जिससे हमें लगे कि हम तैयार हैं, आप देखेंगे, कि विदेश के सभी खिलाड़ी खेलते हैं, Suresh Raina सभी फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हैं, हम आईपीएल खेलते हैं, इन्होने 40-50 लड़कों का पूल बनाया है, फ्रेंचाइजी अगर किसी खिलाड़ी को दरकिनार करती है, तो हम लोगों के पास दूसरा प्लान बी नहीं है, हम बाहर जाकर शानदार प्रदर्शन कर काफी कुछ सीख सकते हैं।

धोनी के साथ संन्यास
सुरेश रैना ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, उस सीजन उन्होने आईपीएल में भी हिस्सा नहीं लिया था, 15 अगस्त 2020 को धोनी के बाद रैना ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था, पिछले साल रैना का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका, उन्होने 12 मैचों में 125 के स्ट्राइक रेटे से 160 रन बनाये थे।

https://twitter.com/Jas23478675/status/1493433775463624705