विश्वकप जीतने के बाद कंगारुओं को मिले 12 करोड़, फिर भी IPL हारने वाली टीम से काफी पीछे

australia

14 नवंबर 2021 को टी-20 विश्वकप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया, इस जीत के बाद कंगारु टीम को विनिंग अमाउंट के रुप में 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) दिये गये।

New Delhi, Nov 15 : आईपीएल की लोकप्रियता दुनियाभर में है, अलग-अलग देशों में इस तरह की अब कई लीग खेली जाती है, लेकिन आईपीएल की टक्कर में कोई नजर नहीं आता, आईपीएल की ये बादशाहत सिर्फ बड़े मंच या बड़े खिलाड़ियों की वजह से नहीं है, बल्कि ये लीग पैसों के लिहाज से भी दुनिया का सबसे बड़ा मंच है, ये कितना बड़ा मंच है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन विश्वकप के विजेता राशि भी आईपीएल के विनिंग अमाउंट से बेहद कम है।

IPL हारने वाले टीम से पीछे रह गई ऑस्ट्रेलिया
14 नवंबर 2021 को टी-20 विश्वकप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया, इस जीत के बाद कंगारु टीम को विनिंग अमाउंट के रुप में 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) दिये गये, ipl2 अब इस अमाउंट को विश्वकप से पहले दुबई में ही हुए आईपीएल 2021 की विजेता राशि से तुलना करें, तो ये बेहद कम है, इस बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को प्राइज मनी के रुप में 20 करोड़ रुपये दिये गये थे, यानी दोनों के बीच का अंतर 8 करोड़ का है, ये अंतर यही खत्म होता नहीं होता।

आईपीएल उपविजेता
अगर हम आईपीएल फाइनल में हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की इनामी राशि को देखें, तो ये भी विश्वकप के प्राइज मनी से ज्यादा है, कोलकाता को हारने के बाद 12.5 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दो अन्य टीमों को 8.75 करोड़ रुपये दिये गये थे, ये राशि विश्वकप हारने वाली न्यूजीलैंड को मिले 6 करोड़ रुपये के प्राइज मनी से काफी ज्यादा है।

किस टीम को मिला कितना पैसा
टी-20 विश्वकप 2021 में विनर और रनरअप के अलावा अन्य टीमों को भी प्राइज मनी दी जाएगी, सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 3-3 करोड़ रुपये दिये गये हैं, इस विश्वकप में सुपर 12 स्टेज पर हुए 30 मैचों में आईसीसी ने करीब 1.20 करोड़ रुपये का इनाम बांटा, world Cup सुपर 12 से बाहर होने वाली हर टीम को 70 हजार डॉलर की राशि दी गई, वहीं राउंड 1 से बाहर होने वाली चारों टीमों को 40-40 हजार डॉलर का इनाम मिला।