तस्‍वीर देखकर उम्र का अंदाजा लगाइए, अच्‍छे खासे मात खा गए हैं, कोई नहीं बता सकता इनकी असली उम्र

तस्‍वीर में दिख रहीं ये दो खूबसूरत लड़कियां किस उम्र की होंगी । यकीनन आप 18 से 25 साल के बीच का कोई नंबर सोच रहे होंगे । लेकिन जब आप इनकी असली उम्र को जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे ।

New Delhi, Aug 29 : ताईवान में दो लड़कियों की तस्‍वीर वायरल हो रही है । बेहद खूबसूरत और जवां इन दोनों लड़कियों को एक साथ देखकर आप ना तो इनके रिश्‍ते का अंदाजा लगा पाएंगे और ना ही इनकी उम्र गेस कर पाएंगे । चलिएएक बार और ट्राई कर लीजिए, 25 या 26 साल । जी हां, इससे ज्‍यादा उम्र की हम कल्‍पना भी नहीं कर सकते । दरअसल तस्‍वीरों में दिख रहीं ये दोनों खूबसूरत लड़कियां मां-बेटी हैं ।

ये हैं इनकी उम्र
मां-बेटी, जी हां पढ़कर झटका लगा होगा आपको । अब जानिए इनकी उम्र, मां की उम्र है 63 साल और और बेटी की उम्र है 43 साल । जी हां,  उम्र का ऐसा आंकड़ा जो इस तस्‍वीर को देखकर बिलकुल जहन में नहीं उभरता । लेकिन ये सच है, ताईवाई की रहने वाली ये मां-बेटी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं । दोनों की खूबसूरती के आगे कोई ये समझ ही नहीं पाता कि इस उम्र में इन्‍होने खुद को ऐसे कैसे मेंटेन किया हुआ है ।

पहचानना भी मुश्किल
कोई भी इनकी सही उम्र का पता नहीं लगा सकता है । इनकी उम्र के बारे में मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है । लोग इन्‍हें मां-बेटी नहीं, बल्कि बहनें ही समझते होंगे वो भी सिर्फ 20-21 साल की । 43 साल की लूर ह्सू के मुताबिक कई बार यंग लड़के आकर उनसे उनका नंबर मांगते हैं, या उनसे दोस्‍ती करना चाहते हैं । लेकिन जब वो उन्‍हें अपनी सही उम्र बताती हैं तो वो हक्‍के-बक्‍के रह जाते हैं ।

ये है इनकी जवां खूबसूरती का राज
सोशल मीडिया पर वायरल लूर ह्सू ने अपनी और अपनी मां की जवां खूबसूरती का राज कुछ इस तरह बताया । उनके मुताबिक वो सिर्फ वेजिटेरियन फूड ही खाना पसंद करती हैं , साथ ही अपनी त्‍वचा का भी खास ख्‍याल रखती हैं । उनके बाल आज भी सिल्‍की और खूसूरत हैं । रोजाना एक निश्चित डायट को फॉलो करना उन्‍हें पसंद है इसके अलावा बाहर के खाने से एकदम दूर रहना और रोज एकसरसाइज करना यही उनका फिटनेस मंत्रा है ।

खूब पानी पीना चाहिए
लुरू ह्सू के मुताबिक वो ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं । उनके मुताबिक ‘अगर आपकी स्किन में पर्याप्त पानी है तो एजिंग और रिंकल्स नहीं होते ।  हम रोज गुनगुना पानी पीते हैं.’ लुरू की मां 63 साल की हैं और उनकी तीन बेटियां है । एक की उम्र 43 साल है, तो दूसरी की 42 साल और तीसरी 36 साल की हैं । तीनों की उम्र ही मानों थम सी गई है । उन पर उम्र का जरा भी असर होता नजर नहीं आता ।