टाटा ग्रुप के इस शेयर ने पहले लोगों को किया मालामाल, अब 1 महीने में 45 फीसदी गिरा

tata

जब से कंपनी को दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में 302 करोड़ रुपये घाटा होने की खबर आने से ही इसमें हर रोज लोअर सर्किट लग रहा था।

New Delhi, Feb 23 : टाटा समूह की कंपनी टीटीएमएल के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये से करीब 45 फीसदी टूटकर अब 130.55 रुपये पर पहुंच गया है, इतनी गिरावट के बाद भी टेलीकॉम शेयर ने पिछले 6 महीने में 275 फीसदी का रिटर्न दिया है, अब कंपनी के तिमाही परिणाम के बाद इसमें गिरावट जारी है, पिछले 5 दिन में ये अपने निवेशकों को 11.19 फीसदी का नुकसान करा चुका है, अगर इस साल की बात करें, तो ये अब तक 40 फीसदी टूट चुका है।

302 करोड़ का घाटा
आपको बता दें कि जब से कंपनी को दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में 302 करोड़ रुपये घाटा होने की खबर आने से ही इसमें हर रोज लोअर सर्किट लग रहा था, एक साल पहले की तिमाही में 298 करोड़ का नुकसान हुआ था, rupee new पिछले 5 सत्रों में ये 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है, जनवरी में 290.15 रुपये पर पहुंच गया था।

लोअर सर्किट
11 जनवरी को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था, अभी भी जिन्होने 1 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका पैसा अब भी 791000 रुपये से ज्यादा हो गया होगा, 1 साल पहले इस शेयर का मूल्य 16.50 रुपये था, अगर किसी ने इस स्टॉक में 1 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाया होगा, तो उसे 34.87 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा होगा, उसका 1 लाख रुपये सिर्फ 72 हजार रुपये ही रह गया होगा, हालांकि 6 महीने पहले इस स्टॉक में पैसा लगाने वालों की रकम 275 फीसदी उछलकर 3 गुने के करीब हो गई है।

ऐसा क्या हुआ कि अचानक चढने के बाद गिरने लगा भाव
दरअसल पिछले मंगलवार को टाटा टेलीसर्विसेज लि. ने समयोजित सकल राजस्व बकाये से संबंधित ब्याज को इक्विटी में बदलने की योजना रद्द कर दी है, बीते दिनों टाटा टेलीसर्विसेज ने सरकार को चुकाये जाने वाले 850 करोड़ रुपये के ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने का फैसला लिया था, जो कंपनी में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है, हालांकि अब कंपनी ने इस योजना को रद्द कर दिया है, इसके बाद से टीटीएमएल में रोजाना अपर सर्किट लग रहे थे, इस कंपनी का परिणाम आने के बाद एक बार फिर लोअर सर्किट का दौर शुरु हो गया है।

क्या करती है टीटीएमएल
टीटीएमएल टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है, ये कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है, कंपनी वॉइस डेटा सर्विसेज देती है, कंपनी के ग्राहकों की सूची में कई बड़े नाम है, मार्केट विशेषज्ञ के मुताबिक बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियो के लिये शुरु की है, इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है, इसकी सबसे बड़ी खासियत क्लाउड आधारित सिक्योरिटी है, जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा।