क्लीन स्वीप के लिये रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया में 3 बदलाव, इन खिलाड़ियों का बाहर जाना तय!

Team India

विराट कोहली तीसरे टी-20 मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है, अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

New Delhi, Feb 20 : टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज पहले ही जीत चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज की तरह टी-20 में भी क्लीप स्वीप पर है, कप्तान रोहित शर्मा इसके लिये कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं, विराट कोहली और ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने कुछ दिन के ब्रेक पर घर भेज दिया है, ऐसे में क्लीन स्वीप करने के लिये रोहित शर्मा को टीम में तीन बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं।

ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में रोहित के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा, पहले मैच में उन्होने जरुर 35 रन बनाये, दूसरे मुकाबले में 2 रन बनाकर चलते बने, अब जब तीसरे मैच में ऋषभ नहीं खेल रहे हैं, तो ईशान से विकेटकीपिंग कराई जा सकती है, उन्हें मध्यक्रम में उतारा जा सकता है, वहीं कप्तान रोहित के साथ ऋतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग कराई जा सकती है, ऋतुराज शानदार फॉर्म में हैं, उनके पास विकेट पर टिकने की गजब की क्षमता है, ऋतुराज ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

कोहली की जगह इस बल्लेबाज को मौका
विराट कोहली तीसरे टी-20 मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है, अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, तीसरे वनडे में उन्होने 80 रनों की पारी खेली थी, सफेद गेंद क्रिकेट में वो कमाल कर सकते हैं, नंबर तीन पर उन्हें मौका दिया जा सकता है।

इस घातक गेंदबाज को मौका
दीपक चाहर पहले 2 टी-20 मैचों में अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं, उनकी गेंदों पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे, विकेट निकालना तो दूर की बात है, वो रन भी नहीं बचा पा रहे थे, shardul दूसरे मुकाबले में उन्होने 4 ओवर के कोट में 40 रन दिये थे, कोई भी विकेट नहीं मिला, ऐसे में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है, शार्दुल गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने में उस्ताद हैं।