टीम में जगह की चिंता करने वालों को रोहित शर्मा की दो टूक, बयान से नई चर्चा शुरु

Rohit Sharma PC

3-0 से श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, इस सीरीज में हमारी टीम के लिये काफी कुछ अच्छा देखने को मिला।

New Delhi, Feb 28 : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है, इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को एक बड़ा संदेश दिया है, टीम इंडिया में अपनी जगह की चिंता करने वालों खिलाड़ियों को कप्तान बड़ा और बेहद जरुरी अपडेट दिया है, हर कोई ये जानने के लिये उत्सुक है कि आखिर रोहित ने अपने खिलाडियों से क्या कहा है।

रोहित की दो टूक
3-0 से श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, इस सीरीज में हमारी टीम के लिये काफी कुछ अच्छा देखने को मिला, Rohit Sharma (1) हम अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहते थे, जिसमें हम सफल रहे, जिन खिलाड़ियों को मौका मिला, उन्होने फायदा उठाया, मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी बस अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें।

रोहित से इस बयान से सनसनी
टीम इंडिया में अपनी जगह की चिंता करने वालों को रोहित ने कहा टीम में रहने या नहीं रहने के बारे में ज्यादा चिंता ना करें, अगर किसी खिलाड़ी को मौका मिले, और वो अच्छा प्रदर्शन करे, rohit sharma85 तो ये देखकर अच्छा लगता है, ये एक पैटर्न है, हमने बहुत अच्छा खेला, सीरीज से काफी सकारात्मक बातें सामने आई, हम ये समझना चाहते हैं कि हमारे पास किस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है, उन सभी खिलाड़ियों को मौके देना अच्छा है, खिलाड़ियों को ये बताना सबसे अहम है कि टीम में अपनी पॉजिशन के बारे में चिंता ना करें।

कमी भरना चाहते हैं
रोहित ने कहा कि हमारे पास जो भी कमी है, उसे भरना चाहते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए हम आगे बढना चाहते हैं, भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होगी, पहला टेस्ट मोहाली और दूसरा बंगलुरु में खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट प्रारुप में होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा, rohit-sharma इसे लेकर रोहित ने कहा कि ये बड़ी चुनौती होने जा रही है, लेकिन लोगों को फॉर्म में रखना हमेशा अच्छा होता है, मोहाली पहुंचने के बाद हम टेस्ट के बारे में सोचना शुरु करेंगे, मैं अभी टेस्ट सीरीज के बारे में नहीं सोच रहा, जब मोहाली पहुंचेंगे, तो इस बारे में भी सोचेंगे।