हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे दीपक चाहर, फैंस ने दिया भरोसा

Deepak chahar2

टीम इंडिया अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जीत हासिल कर लेती, तो इतिहास रच देती, क्योंकि इस मैदान पर आज तक किसी भी टीम ने 288 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया था।

New Delhi, Jan 24 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रनों से दिल तोड़ने वाली हार मिली, जिसके बाद टीम का एक खिलाड़ी कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगा, टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी बल्लेबाजी से टीम को लगभग ये मैच जिता चुके थे, लेकिन चंद रनों के फासले से पहले वो आउट हो गये, बाकी के बल्लेबाजों ने भी हथियार डाल दिये, टीम 4 रन से मैच हार गई।

फूट-फूट कर रोने लगा ये स्टार
टीम इंडिया अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जीत हासिल कर लेती, तो इतिहास रच देती, क्योंकि इस मैदान पर आज तक किसी भी टीम ने 288 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया था, हालांकि दीपक चाहर ने 34 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली टीम को जीत के मुहाने तक ले आये, लेकिन वो मैच फिनिश नहीं कर सके, इसी बात की वजह से दीपक फूट-फूट कर रोने लगे, दीपक चाहर अपना चेहरा छुपाये कुर्सी पर बैठे दिखे।

फैंस ने दिया सहारा
दीपक चाहर का हार के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, सिर्फ 4 रन से भारत की बार, अफ्रीका 3-0 से सीरीज जीती, लेकिन दीपक चाहर को सैल्यूट, एक दूसरे यूजर ने लिखा, दीपक बहुत ही शानदार पारी खेली, अपनी टीम के लिये बहुत-बहुत बधाई, दीपक की साहसिक पारी पर एक यूजर ने लिखा, तुमने बेहतरीन पारी खेली।

हार गये जीता हुआ मैच
बता दें कि टीम इंडिया 49.2 ओवर में 283 रन पर ऑलआउट हो गई, एक समय दीपक चाहर ने 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर टीम को जीत के करीब ले आया था, ऐसा लग रहा था कि वो मैच जिताकर ही वापस जाएंगे, हालांकि वो 34 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गये, इसके बाद बुमराह और युजवेन्द्र चहल भी चलते बने, भारतीय टीम जैसे ही ऑलआउट हुई, वैसे ही दीपक भावुक हो गये, वो रोने लगे, ये नजारा कैमरे में कैद हो गया, दीपक के अलावा शिखर धवन ने 61 तो विराट कोहली ने 65 रनों का पारी खेली।

https://youtu.be/Q4oVHaOWWKY