टीम इंडिया ने लगाया जीत का शतक, पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, रोहित की लगातार 8वीं जीत

ind vs wi

भारतीय टीम के टी-20 इंटरनेशनल मैच के रिकॉर्ड को देखें, तो उसने अब तक 155 मुकाबले खेले हैं, 97 में उसे जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबले टाई रहे।

New Delhi, Feb 19 : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है, शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में भारत को 8 रन से जीत मिली, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी मेहमान टीम को पटकनी दी, भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाये, जवाब में कायरान पोलार्ड की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी, ये भारत की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100वीं जीत है, वो ऐसा करने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम है, भारतीय टीम ने इसके साथ पाक के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड
भारतीय टीम के टी-20 इंटरनेशनल मैच के रिकॉर्ड को देखें, तो उसने अब तक 155 मुकाबले खेले हैं, 97 में उसे जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबले टाई रहे, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जो तीन मैच टाई के खाते में दर्ज है, उन्हें भी भारत ने सुपर ओवर या बॉलआउट में जीता है, ऐसे में ये उसकी ओवरऑल 100वीं जीत है, TEam india 51 में उसे हार मिली है, 4 मुकाबले रद्द हुए हैं, टीम इंडिया सबसे कम मैचों में 100 जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है, इससे पहले पाकिस्तान ने 164 मैच में ये कारनामा किया था, भारत और पाक के अलावा दुनिया की कोई तीसरी टीम अब तक 100 जीत का आंकड़ा नहीं छू सकी है, पाक ने सबसे ज्यादा 117 मुकाबले जीते हैं।

धोनी से लेकर रोहित ने बनाया कीर्तिमान
टीम इंडिया के टी-20 रिकॉर्ड को देखें, तो 7 खिलाड़ियों ने कप्तानी की, यानी टीम को य़हां तक पहुंचाने में इनका अहम रोल रहा, धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 42 टी-20 मैच जीते हैं,  विराट कोहली ने 32, रोहित शर्मा ने 20, सुरेश रैना ने 3, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और सहवाग बतौर कप्तान 1-1 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं।

रोहित की बतौर कप्तान लगातार 8वीं जीत
रोहित शर्मा को पिछले टी-20 सीरीज के बाद वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया था, वो नया कप्तान बनने के बाद अब तक एक भी मैच नहीं बारे हैं, उन्होने लगातार 8 मुकाबले जीते हैं, rohit sharma (3) रोहित की कप्तानी में पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की, फिर वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी, अब टीम ने टी-20 सीरीज में 2-0 से बढत बना ली है, टीम इंडिया टी-20 पर ज्यादा फोकस कर रही है, क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप होना है, भारतीय टीम 2007 के बाद टी-20 विश्वकप का खिताब नहीं जीत सकी है।