रोहित-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी हो सकता है अगला टेस्ट कप्तान, पूर्व कोच का बड़ा दावा

TEam India 1

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने तीन खिलाड़ियों का चयन किया है, जो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

New Delhi, Jan 31 : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देकर फैंस को हैरान कर दिया था, किसी ने सोचा भी नहीं था, कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ देंगे, जिसमें उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है, विराट के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई इस सोच में डूबी है कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए।

रोहित-बुमराह नहीं बन सकते कप्तान
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने तीन खिलाड़ियों का चयन किया है, जो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं, उन्होने अपनी सूची में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को नहीं रखा है, एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होने कहा कि बुमराह वो खिलाड़ी है, जो टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहते हैं, लेकिन बुमराह को कप्तानी देकर, क्या ऐसा लगता है कि तीनों प्रारुप में वो इसे बरकरार रख पाएंगे।

ये तीन दावेदार
भरत अरुण ने बुमराह के बारे में कहा, बुमराह को तरोताजा रहने के लिये मैचों के बीच तथा सीरीज के बीच उन्हें पर्याप्त ब्रेक दिये जाने की जरुरत है, इस बात को ध्यान में रखते हुए मुझे यकीन नहीं है कि वो कप्तान हो सकते हैं, भरत को लगता है कि टेस्ट की कप्तानी के लिये एक बल्लेबाज ज्यादा सही होगा, इसके लिये उन्होने केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को चुना है, हालांकि इसके लिये उन्होने रोहित का नाम भी नहीं लिया।

कप्तानी के गुण
भरत अरुण ने कहा कि अगर आप केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को देखें, तो तीनों में से किसी एक में टेस्ट टीम की अगुवाई करने का गुण है, KL Rahul (1) ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो किसी विशेष समय पर कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं इसके लिये एक बल्लेबाज को पसंद करुंगा, क्योंकि कप्तानी संभालने के लिये किसी भी सीरीज में आराम किये बिना तीनों प्रारुपों में खेल सकता है।

टीम को नुकसान
15 जनवरी 2022 को विराट ने अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ दी, विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टेस्ट टीम बर्बाद भी हो सकती है, वो विराट कोहली ही थे, जो तब टीम के कप्तान बने थे, जब टीम इंडिया आईसीसी रैकिंग में 7वें नंबर पर थी, विराट ने अपनी कप्तानी में टीम को नंबर वन बनाया। विराट के कप्तानी छोड़ने से भारतीय टेस्ट क्रिकेट ने बीते सात सालों में जो कामयाबी हासिल की है, उस पर पानी फिर सकता है, टेस्ट में विराट का रिकॉर्ड लाजवाब है, विराट भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं, लिहाजा उनकी कप्तानी पर उंगली नहीं उठाई जा सकती।