टीम इंडिया को मिल गया अगला विराट कोहली! डेब्यू से पहले शतकों से मचा रहा कोहराम

virat Kohli1

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्वकप जिताने वाले कप्तान यश ढुल रणजी ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं, एक महीने के भीतर ही यश ने बता दिया कि वो लंबी रेस का घोड़ा होने की काबिलियत रखते हैं।

New Delhi, Mar 07 : रोहित शर्मा की कप्तानी में नया युग शुरु हो चुका है, टीम में लगातार युवा खिलाड़ियों को भी मौके दिये जा रहे हैं, जिससे भविष्य के लिये एक मजबूत टीम बनाई जा सके, टीम के भविष्य की बात आती है, तो घरेलू क्रिकेट पर नजर जाता है, ये वो जगह है, जहां से भारतीय टीम को भविष्य के सितारे मिलते हैं, इन सबके बीच रणजी ट्रॉफी में 19 साल का एक खिलाड़ी लगातार रन बनाकर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहा है, ये खिलाड़ी पिछले एक-डेढ महीने से लगातार भारतीय क्रिकेट में खूब चर्चा में रहा है, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में भी पहचान बनाने को बेताब है।

लगातार शतक लगा रहा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्वकप जिताने वाले कप्तान यश ढुल रणजी ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं, एक महीने के भीतर ही यश ने बता दिया कि वो लंबी रेस का घोड़ा होने की काबिलियत रखते हैं, YASH-DHUL2 19 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने तीसरे ही रणजी ट्रॉफी मैच में एक यादगार दोहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, रणजी ट्रॉफी 2022 सीजन में दिल्ली के लिये यश ढुल ने शानदार खेल दिखाया है, अपने पहले ही सीजन को यादगार बना दिया है।

3 मैच में 2 शतक, 1 दोहरा
छत्तीसगढ के खिलाफ यश ढुल ने शानदार बल्लेबाजी की, अपने तीसरे रणजी मुकाबले में यश ने पहली पारी में सिर्फ 29 रन बनाये, इसके बाद दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की, शानदार दोहरा शतक लगाया, उन्होने 261 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाये, उनकी इस पारी में 26 चौके शामिल थे, रणजी ट्रॉफी में ढुल ने अब तक 119.75 के औसत से 479 रन बनाये, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गये हैं, इससे पहले अपने डेब्यू मैच में भी यश ने दोनों पारी में शतक लगाया था, ढुल ने दोनों पारियों में 113 और नाबाद 113 का स्कोर किया था।

अब आईपीएल में दिखाएंगे दम
टीम इंडिया को पांचवीं बार अंडर-19 विश्वकप जिताने वाले कप्तान यश ढुल का जलवा आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी दिखा था, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा है, आईपीएल ऑक्शन में ढुल को लेकर फ्रेंचाइजियों में ज्यादा टक्कर नहीं दिखी, दिल्ली के अलावा पंजाब किंग्स ने उनके नाम पर बोली लगाई, ढुल डेविड वॉर्नर या पृथ्वी शॉ के साथ दिल्ली के लिये पारी की शुरुआत कर सकते हैं, उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

अंडर-19 विश्वकप में यश ढुल का प्रदर्शन
अंडर-19 विश्वकप में सभी का ध्यान इस युवा भारतीय बल्लेबाज पर था, ढुल ने ना सिर्फ कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखाया, उन्होने विश्वकप के दौरान कोरोना से जूझने के बावजूद 4 मैचों में 229 रन बनाये, जिसमें उनका औसत 76 से ज्यादा का था, ढुल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रनों की यादगार पारी खेली थी, जिससे टीम फाइनल में पहुंची। फिर फाइनल में जीत हासिल कर चैंपियन बनी।