जो विराट कोहली नहीं कर सके, रोहित ने कर दिखाया, टीम इंडिया ने रचा इतिहास, फिर से नंबर वन

Rohit

वेस्टइंडीज का क्लीनस्वीप का मतलब है कि टीम इंडिया के रैंकिंग में अब 270 अंक हो गये हैं, इंग्लैंड टीम 39 मैचों में 269 अंक लेकर नंबर एक पर थी।

New Delhi, Feb 21 : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है, भारत ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेहमान टीम को 17 रनों से हरा दिया, इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पिछले 6 सालों में पहली बार इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रही, यानी जो काम विराट नहीं कर सके, उसे हिटमैन ने कर दिखाया है, इससे पहले टीम धोनी की कप्तानी में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने में सफल रही थी, रोहित टीम इंडिया को शीर्ष पर पहुंचाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं।

आज जारी होगी रैंकिंग
वेस्टइंडीज का क्लीनस्वीप का मतलब है कि टीम इंडिया के रैंकिंग में अब 270 अंक हो गये हैं, इंग्लैंड टीम 39 मैचों में 269 अंक लेकर नंबर एक पर थी, Team india (1) आईसीसी की ओर से ताजा रैंकिंग सोमवार को जारी होगी, इसके बाद रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया आधिकारिक रुप से नंबर वन पर विराजमान हो जाएगी, आखिरी बार टीम इंडिया 3 मई 2016 को धोनी की कप्तानी में नंबर एक पर थी, टीम इंडिया 12 फरवरी से 3 मई तक इस स्थान पर बनी रही।

तीसरा टी-20
तीसरे टी-20 की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 186 रनों का लक्ष्य दिया था, दोनों ने 5वें विकेट के लिये 37 गेंदों में 91 रनों का साझेदारी की, वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया, भारत के लिये तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला गया ये मुकाबला टीम इंडिया ने 17 रन से अपने नाम कर लिया, टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सफाया किया था।

सूर्य कुमार मैन ऑफ द मैच और सीरीज
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 मैच में 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रन बनाये, उन्होने इस दौरान एक चौका और 7 छक्के लगाये, सूर्य को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी सीरीज जीती है, इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 में न्यूजीलैंड को 3-0 से धोया था, बतौर कप्तान रोहित ने घर पर 15 में से अभी तक कुल 14 मुकाबले जीते हैं।