विपक्ष का चेहरा कौन? ममता या राहुल, बढते तकरार से हो रहा बीजेपी का काम आसान

TMC

20 अगस्त के बाद ये दूसरी बैठक थी, जिसे टाल दिया गया है, खबर है कि संसद में केन्द्र सरकार को घेराव करने के लिये अब सिर्फ विपक्ष के संसदीय कल के नेताओं की ही बैठक होगी।

New Delhi, Nov 23 : कांग्रेस तथा टीएमसी के बीच बढते तनाव का नतीजा है कि 29 नवंबर से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 18 विपक्षी दलों की अहम बैठक टाल दी गई है, आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 3 दिन की यात्रा पर दिल्ली आई हुई हैं, लेकिन इस दौरान उनका कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का कोई प्लान नहीं है।

विपक्षी एकता
20 अगस्त के बाद ये दूसरी बैठक थी, जिसे टाल दिया गया है, खबर है कि संसद में केन्द्र सरकार को घेराव करने के लिये अब सिर्फ विपक्ष के संसदीय कल के नेताओं की ही बैठक होगी, सदन की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी पिछली बैठक के प्रमुख आयोजक माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बताया कि हमने अब फैसला किया है कि संसद की रणनीति तैयार करने के लिये सदन के नेता बैठक करेंगे, उन्होने कहा कि 2024 के चुनावों से संबंधित बड़े मुद्दों पर विपक्षी दलों की बैठक अगले चरण में बुलाई जाएगी।

समय नहीं मांगा
वहीं ममता बनर्जी के एक प्रमुख सहयोगी ने सोमवार शाम को कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ने अभी तक सोनिया गांधी से मिलने का समय नहीं मांगा है, हमें दोनों नेताओं की बैठक के लिये सोनिया गांधी के ऑफिस से अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है, ममता दीदी अपनी तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान पीएम मोदी तथा कुछ अन्य राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगी।

सोनिया गांधी से मिल सकती है ममता
ममता बनर्जी के एक दूसरे सहयोगी ने कहा कि 3 दिन की यात्रा के दौरान ममता बनर्जी और सोनिया गांधी से मिलने की संभावना है, लेकिन अभी तक कुछ भी निर्धारित नहीं है, भले ही सोनिया गांधी और ममता दीदी के बीच हमेशा से घनिष्ठ संबंध रहा हो, लेकिन टीएमसी की राष्ट्रीय विस्तार योजना, कांग्रेस के प्रमुख नेताओं का पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ पार्टी में पलायन और गोवा के राजनीतिक क्षेत्र में इसके प्रवेश ने दो विपक्षी ताकतों के बीच तनाव पैदा कर दिया है। इसी महीने के शुरुआत में ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था, उन्होने प्रमुख विपक्षी दल पर कोलकाता में एक कार्यक्रम में बीजेपी के साथ समझौता करने का भी आरोप लगाया था, उन्होने कहा था कि पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद क्या कांग्रेस किसी मुद्दे पर लड़ी है, सिर्फ चुनाव नजदीक आने पर ही कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर होती है।