संसद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Live, जानिये केन्द्रीय बजट की बड़ी बातें

Nirmla

लोकसभा में बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की विकास दर 9.27 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

New Delhi, Feb 01 : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से औपचारिक मुलाकात के बाद संसद भवन पहुंच गई है, इस बीच गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी संसद भवन पहुंचे हैं, वित्त मंत्री कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने के बाद लोकसभा में बजट पेश करेगी, करीब 3 बजे वित्त मंत्री बजट से संबंधित प्रेस कांफ्रेंस कर सकती हैं।
लोकसभा में बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की विकास दर 9.27 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
वित्त मंत्री ने कहा हम कोरोना की ओमिक्रॉन लहर के बीच हैं, टीकाकरण की रफ्तार ने हमें बहुत राहत दी है, मुझे उम्मीद है कि सबके प्रयासों से मजबूत विकास का हमारा प्रयास जारी रहेगा।

युवाओं, महिलाओं तथा किसानों के साथ-साथ एससी-एसटी को भी फायदा देगा बजट- वित्त मंत्री
अगले 25 सालों की अर्थव्यवस्था का ब्लूप्रिंट बनेगा ये बजट- वित्तमंत्री
अगले 3 सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें चलेंगी, 100 कार्गो टर्मिनल्स बनेंगे- वित्तमंत्री
अगले 5 सालों में 40 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी- वित्तमंत्री
गंगा किनारे रहने वाले किसानों के लिए बनेगा खेती का कॉरिडोर- वित्तमंत्री
उद्यम, ई-श्रम, एनसीएस और असीम पोर्टल्स को आपस में जोड़ा जाएगा।
केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट 44605 करोड़ खर्च होगा।
1 क्लास, 1 टीवी चैनल का दायरा बढ़ाया जाएगा।
ECLGS को मार्च 2023 तक बढ़ाया गया।

2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा- निर्मला सीतारमण
हमारी सरकार ने लाभ प्रदान करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है. साथ ही पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा. यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा. रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा।
नाबार्ड के जरिए कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को दी जाएगी मदद- वित्त मंत्री
वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम और पीएम डेवलपमेंट इनीशिएटिव जैसे नई योजनाएं शुरू होंगी- वित्त मंत्री
75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक स्थापित किए जाएंगे- वित्त मंत्री
2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा- वित्त मंत्री
80 लाख लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ
2022 में सभी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को बैंकिग से जोड़ा- वित्त मंत्री
टियर 2-3 शहरों को आगे बढ़ाने की तैयारी- वित्त मंत्री
सार्वजनिक परिवहन में ईवी को बढ़ावा दिया जाएगा- वित्त मंत्री
गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कहीं भी कराने के लिए एक ही पोर्टल- वित्त मंत्री

5 जी मोबाइल सर्विस इसी साल शुरू होगी- वित्त मंत्री
जियो स्टेशनरी नेटवर्क, ड्रोन, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष में संभावनाएं- वित्त मंत्री
एवीजीसी सेक्टर में रोजगार की बहुत संभावना- वित्त मंत्री
आरबीआई 2022-23 में डिजिटल रुपया जारी करेगा- वित्त मंत्री
राज्यों के लिए 1 लाख करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण का आवंटन- वित्त मंत्री
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में करदाताओं का राहत- वित्त मंत्री
केंद्र और राज्य कर्मचारियों के लिए टैक्स कटौती की दर अब 14 फीसदी- वित्त मंत्री
पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण के लिए 48 हजार करोड़- वित्त मंत्री
निजी क्षेत्र को पब्लिक इंवेस्टमेंट की जरूरत- वित्त मंत्री
राज्य कर्मचारियों के लिए केंद्र ने एनपीएस में टैक्स डिडक्शन बढ़ाया
वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर या बिक्री पर 30 फीसदी की दर से टैक्स- वित्त मंत्री
इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं- वित्त मंत्री
LTCG पर टैक्स अधिकतम अब 15 फीसदी होगा- वित्त मंत्री
वित्तमंत्री के बजट भाषण के बाद राहुल गांधी का ट्वीट, बजट पर मैं संसद में बोलूंगा