पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर बीजेपी ने अखिलेश पर कसा तंज, अब कहेंगे राम मंदिर भी सपा सरकार ने ही बनवाया!

cm-yogi-adityanath

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन पीएम मोदी मंगलवार को करने वाले हैं, इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर इसके सांकेतिक उद्घाटन का जिक्र कर दिया है।

New Delhi, Nov 16 : यूपी में दो ढाई महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम सियासी दलों में आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही क्रेडिट लेने की होड़ लगी हुई है, इसी क्रम में बीजेपी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, जिस हिसाब से कागजी एक्सप्रेसवे का झूठा ढोल अखिलेश यादव पीट रहे हैं, उनका अगला ट्वीट होगा कि राम मंदिर भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनवाया है, ये क्रेडिट भी ले ही लीजिए अखिलेश जी, जब इतना झूठ बोल दिये, तो एक झूठ और सही।

अखिलेश का जवाब
इस ट्वीट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, एक तस्वीर इतिहास के पन्नों से- जब समाजवादियों ने किया था, पूर्वांचल के आधुनिक भविष्य के मार्ग का शिलान्यास, जिसने यूपी तथा पूर्वांचल के विकास का नक्शा खींचा, वो बीता कल हमारा था, और अब नव यूपी के लक्ष्य को लेकर चल रहा कल भी हमारा ही होगा, यूपी का विकास होगा बाइस में बदलाव होगा।

सपा की देन
इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सपा की देन है, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ सपा के कामों का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, अखिलेश यादव ने कहा कि 16 नवंबर को होने वाला उद्घाटन सपा के कामों की नकल है, क्योंकि 5 साल पहले उनकी सरकार ने आगरा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतार कर दिखा दिया था।

अखिलेश का पलटवार
आपको बता दें कि देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन पीएम मोदी मंगलवार को करने वाले हैं, इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर इसके सांकेतिक उद्घाटन का जिक्र कर दिया है, इतना ही नहीं अखिलेश आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं, आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उनके कामों का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है, इससे पहले भी कई बार वो ऐसा कह चुके हैं।