पत्नी रोजाना कर देती थी पति की डिमांड रिजेक्ट, दुखी पति ने उठाया ये कदम

Kanpur

जब आत्महत्या की खबर शिम्पी को मिली, तो वो रोती हुई अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंची, जहां उसके भाइयों ने ससुराल के लोगों के साथ मारपीट की और हंगामा भी मचाया ।

New Delhi, Apr 17 : कानपुर में सोमवार को एक मेडिकल रिप्रेजेंटिटिव ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक शख्स दो साल के बच्चे का पिता था और पत्नी की नौकरी करने से नाराज था। इसी बात को लेकर अक्सर उसकी पत्नी से कहासुनी हो जाया करती थी, आज गुस्से में शख्स ने अपनी जान दे दी। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया ।

पत्नी के नौकरी करने से था परेशान
कानपुर के बर्रा क्षेत्र के विश्व बैंक इलाके में विपिन भट्ट अपनी पत्नी शिम्पी और बेटे राज (दो साल) के साथ ज्वाइंट फैमिली में रहता था। Kanpur1उनके पिता मोहनलाल भट्ट कंपाउंडर का काम करते हैं, पत्नी शिम्पी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है, विपिन की बार अपनी पत्नी से नौकरी छोड़ने के लिये कह चुका था, लेकिन हर बार शिम्पी बात को टाल जाती थी।

चार साल पहले हुई थी शादी
मृतक के पिता मोहनलाल भट्ट ने बताया कि 4 साल पहले विपिन की शादी गोपालनगर निवासी शिम्पी से हुई थी, दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, hindu-marriageउनका एक दो साल का बेटा भी है। उनकी बहू केटीएल नाम की एक कंपनी में नौकरी कर रही थी, बेटा बार-बार बहू से नौकरी छोड़ घर संभालने को कह रहा था, लेकिन हर बार बहू इधर-उधर की बातें कह बहला देती थी।

पापा आप ही कंधा दोगे
मोहनलाल भट्ट ने बताया कि गुस्से में उनका बेटा विपिन उनसे कहता था कि पापा मैं आपको नहीं बल्कि एक दिन आप ही मुझे कंधा दोगे, तब मुझे लगता था कि Dead Bodyये सिर्फ उसकी झुंझलाहट है, लेकिन मुझे क्या पता था कि वो सच में ऐसा कदम उठा लेगा, कि हम सब से हमेशा के लिये दूर चला जाएगा।

पत्नी से झगड़ा
घरवालों के अनुसार शिम्पी शनिवार को अपने मायके चली गई थी, सोमवार शाम को विपिन भट्ट ने उसे फोन किया, दोनों की बातचीत हुई, fighting-coupleफिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। फोन कटने के बाद विपिन अपने कमरे में गया और अंदर से कुंडी लगा ली। फिर कुछ देर बाद ही उसकी लाश पंखे से लटकती हुई अवस्था में मिली ।

ससुराल वालों ने की मारपीट
जब आत्महत्या की खबर शिम्पी को मिली, तो वो रोती हुई अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंची, जहां उसके भाइयों ने ससुराल के लोगों के साथ मारपीट की और हंगामा भी मचाया । kanpur-3हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया, जिसके बाद वो वहां से चले गये।

पत्नी पर लगा रहे आरोप
दूसरी ओर मृतक की बहन ने अपनी भाभी शिम्पी को ही भाई के मौत का जिम्मेदार बताया है। बहन के अनुसार दोनों में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था, UP Policeइन्हीं कारणों से परेशान होकर उनके भाई ने ये कदम उठाया। स्थानीय पुलिस ने मामले पर कहा कि युवक ने पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या की है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है, फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई तहरीरी नहीं दी गई है।