कैसे मची भगदड़, क्या हुआ था, चश्मदीद ने एक-एक बात बताई, किसी तरह जान बचाई

vaishno devi

कटरा स्थित भवन क्षेत्र में घटना रात करीब 2.45 बजे की है, गेट नंबर तीन के पास ये हादसा हुआ, नये साल के मौके पर शाम से ही मंदिर में भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे।

New Delhi, Jan 01 : नये साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की जान चली गई, इस दर्दनाक घटना में करीब 13 लोग घायल बताये जा रहे हैं, फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, कुछ देर के लिये माता वैष्णो देवी की यात्रा पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन बाद में हालात सामान्य होने पर यात्रा बहाल कर दी गई है।

कब की घटना
बताया जा रहा है कि कटरा स्थित भवन क्षेत्र में घटना रात करीब 2.45 बजे की है, गेट नंबर तीन के पास ये हादसा हुआ, devi नये साल के मौके पर शाम से ही मंदिर में भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भवन क्षेत्र में ऐसी भगदड़ कैसे मची, अब इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार भवन क्षेत्र में दर्शन के लिये पहुंचे कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई, जिसके बाद वहां धक्का-मुक्की शुरु हो गई, देखते ही देखते हालात बिगड़ गई और भगदड़ मच गई।

भीड़ जमा हो गई
गाजियाबाद से पहुंचे एक चश्मदीद ने बताया कि माता के दर्शन के बाद कुछ लोग वहीं रुक गये, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई, लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी, थोड़ी सी जगह में बड़ी संख्या में लोग आ और जा रहे थे, इस खौफनाक मंजर को याद करते हुए चश्मदीद ने भी अपने एक जानकार क इस भगदड़ में खो दिया, जबकि एक जानने वाले का हाथ फ्रैक्चर हो गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी
एलजी जम्मू-कश्मीर ऑफिस तथा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्पलाइ नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किये गये हैं, इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर – पीसीआर कटरा 01991232010/ 9419145182, पीसीआर रियासी 0199145076/ 9622856295, डीसी ऑफिस रियासी नियंत्रण कक्ष- 01991245763/ 9419839557 से भी जानकारी ली जा सकती है।