मुख्तार अंसारी को लखनऊ ले जा रहे वज्र वाहन अचानक खराब, बेटा करने लगा ताबड़तोड़ ट्वीट्स

mukhtar ansari

बताया जा रहा है कि सुबह 7.30 बजे पुलिस मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल से निकली थी, इससे पहले रविवार रात 12 बजे से बांदा जेल में अचानक हलचल बढ गई थी।

New Delhi, Mar 28 : मुख्तार अंसारी को लखनऊ ले जा रही एंबुलेंस के साथ वज्र वाहन खराब हो गया, गाड़ी ठीक करने के लिये मिस्त्री को बांदा से बुलाया गया, आपको बता दें कि मुख्तार को बांदा जेल से लखनऊ लाया जा रहा था, एंबुलेंस तथा वज्र वाहन से मुखातर को लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिये लाया जा रहा था, तभी रास्ते में वज्र वाहन खराब हो गया, जिसकी हलचल सोशल मीडिया पर देखने को मिली।

बांदा जेल से निकले
बताया जा रहा है कि सुबह 7.30 बजे पुलिस मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल से निकली थी, इससे पहले रविवार रात 12 बजे से बांदा जेल में अचानक हलचल बढ गई थी, रात को पहले एंबुलेंस और फिर डीएम-एसपी खुद जेल पहुंचे, मऊ में मुख्तार के बेटे तथा नवनिर्वाचित विधायक अब्बास अंसारी ने भी इस मामले पर रात 12 बजे के बाद के एक के बाद एक 9 ट्वीट-रीट्वीट किये, जिसमें अब्बास ने कहा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को अभी देर रात बांदा जेल से लखनऊ लाने की तैयारी हो रही है।

साजिश की आशंका
अब्बास अंसारी ने कहा कि साजिश के तहत मेडिकल कैंसिल करवाकर फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की ये तैयारी बड़ी अनहोनी की आशंका पैदा कर रही है, उन्होने एक अन्य ट्वीट में कहा, रात करीब 12.30 बजे उच्च अधिकारी बिना नंबर की इनोवा से बांदा जेल के अंदर दाखिल हुए हैं, अधिकारियों द्वारा कोई जवाब ना मिलना गंभीर शंका पैदा कर रहा है।

बेटा करता रहा ट्वीट
अब्बास अंसारी एक के बाद एक ट्वीट करते रहे, उन्होने लिखा, अभी रात 1.20 बजे सीएमओ जेल के अंदर पहुंचे हैं, अधिकारियों द्वारा कोई जवाब ना मिलना गंभीर शंका पैदा कर रहा है, रात 3 बजे उन्होने लिखा कथित उच्च अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते हुए बांदा जेल से बाहर निकले, अधिकारियों की चुप्पी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है, एक और ट्वीट में उन्होने लिखा, सारी रात और कथित उच्च अधिकारी बांदा जेल से अंदर-बाहर करते रहे, मीडिया द्वारा किये गये हर सवालों से बचते रहे, अब एंबुलेंस जेल गेट पर खड़ी है, पर प्रशासन अभी भी मौन है।