वेंकटेश अय्यर ने हार्दिक पंड्या को दी चेतावनी, अब टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं!

venkatesh

27 वर्षीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सीरीज में बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की, उन्हें 50 गेंद खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होने 184 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये, इस दौरान उन्होने 10 चौके और 4 छक्के लगाये।

New Delhi, Feb 21 : वेंकटेश अय्यर ने टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके शायद टीम के ऑलराउंडर की कमी को काफी हद तक दूर करने की कोशिश की है, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया, तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 184 रन बनाये, वेंकटेश ने 19 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौका और 2 छक्के थे। जवाब में मेहमान टीम 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी, तेज गेंदबाज वेंकटेश अय्यर ने 2 विकेट भी झटके, भारत ने ये मुकाबला 17 रनों से जीता, इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, कायरान पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम पूरी सीरीज में फेल रही, अब टीम इंडिया की 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

वेंकटेश ने छोड़ी छाप
27 वर्षीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सीरीज में बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की, उन्हें 50 गेंद खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होने 184 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये, इस दौरान उन्होने 10 चौके और 4 छक्के लगाये,  दूसरे तथा तीसरे टी-20 में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया 180 का आंकड़ा पार कर सकी, तीसरे टी-20 में उन्होने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर 37 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की, सूर्य ने 31 गेंदों में 65 रन बनाये।

हर मैच में निभाया अहम रोल
वेंकटेश अय्यर ने टी-20 सीरीज के तीनों मैच में अहम रोल निभाया, पहले मैच में 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 114 रन पर 4 विकेट गंवा दिये थे,  जिसके बाद अय्यर ने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, उन्होने सूर्यकुमार के साथ 5वें विकेट के लिये 26 गेंदों में नाबाद 48 रनों का साझेदारी की, दूसरे टी-20 में अय्यर ने एक बार फिर से आक्रामक पारी खेली, उन्होने 18 गेंदों में 33 रन बनाये, 4 चौका और 1 छक्का लगाया, उन्होने पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 35 गेंदों में 6 रन जोड़े, वेंकटेश अय्यर ने सीरीज में 3.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

टी-20 में 7 अर्धशतक
वेंकटेश अय्यर का ओवरऑल टी-20 रिकॉर्ड शानदार रहा है, वो अब तक 53 पारियों में 39 के औसत से 1377 रन बना चुके हैं, स्ट्राइक रेट 137 का है, जो बेहद अच्छा है, वो 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं, Venkatesh Iyer 136 चौके और 50 छक्के लगाये हैं, साथ ही गेंदबाजी करते हुए 41 पारियों में 23 के औसत से 32 विकेट हासिल किये हैं, 2 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है, इकोनॉमी भी 7 से म है, इससे पहले टी-20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वेंकटेश ने ऑलाराउंड प्रदर्शन किया था, उन्होने 5 पारियों में 52 के औसत से 155 रन बनाये थे, स्ट्राइक रेट 141 का रहा था, वहीं 17 के औसत से 5 विकेट भी झटके थे।

पहली 6 पारों में पंड्या पर भारी अय्यर
वेंकटेश अय्यर ने अब तक 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होने 6 पारियों में 164 के स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाये हैं, नाबाद 35 उनकी सबसे बड़ी पारी है, इसके अलावा 3 पारियों में 3 विकेट भी झटके, hardik iyer वहीं हार्दिक के पहले 6 इंटरनेशनल मैच की बात करें, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला, उन्होने 6 गेंद पर 2 रन, 12 गेंद पर 27 रन, 18 गेंद पर 31 रन, 2 गेंद पर 0 रन, 4 गेंद पर 2 रन और 7 गेंद पर 1 रन बनाया, यानी पहली 6 पारियों में 63 रन बनाये, 49 गेंदों का सामना किया, स्ट्राइक रेट 129 का है, ऐसे में इस रिकॉर्ड से भी अय्यर पंड्या पर भारी हैं।