शाहरुख खान को पछाड़ देश के सबसे बड़े ब्रांड बनें विराट कोहली, वैल्यू जान हैरान रह जाएंगे आप

Virat SRK

विराट कोहली देश के सबसे कीमती सेलिब्रिटी ब्रांड बन गये हैं, अब उनकी ब्रांड वैल्यू 922 करोड़ रुपये हो गई है, ये किंग खान के ब्रांड वैल्यू से करीब 243 करोड़़ रुपये ज्यादा है।

New Delhi, Dec 21 : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को पछाड़कर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के सबसे कीमती सेलिब्रिटी ब्रांड बन गये हैं, अब उनकी ब्रांड वैल्यू 922 करोड़ रुपये हो गई है, ये किंग खान के ब्रांड वैल्यू से करीब 243 करोड़़ रुपये ज्यादा है। सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू से जुड़ी रिपोर्ट राइज ऑफ मिलेनियल्स : इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड से ये नतीजे सामने आए हैं। आपको बता दें कि ग्लोबल फाइनेंस एडवाइजर और सेलिब्रिटी वेल्यूएशन फर्म डफ एंड फेल्प्स ने ये रिपोर्ट तैयार की है।

विराट कोहली नंबर वन
दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली डफ एंड फेल्प्स द्वारा तैयार रिपोर्ट में भी नंबर वन हैं, आपको बता दें कि Virat Kohli wrognडफ एंड फेल्प्स पिछले तीन साल से इस तरह की रिपोर्ट तैयार कर रही है, पिछले दोनों रिपोर्ट में किंग खान ही नंबर वन थे, पहले रिपोर्ट में विराट कोहली चौथे नंबर पर थे, तो दूसरी रिपोर्ट में वो दूसरे नंबर पर आ गये इस बार उन्होने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू घटी
पिछले साल इसी रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू 838 करोड़ रुपये थी, जबकि विराट कोहली को 592 करोड़ का आंका गया था, shahrukh khanलेकिन इस साल विराट को ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है, डफ एंड फेल्प्स ने विराट कोहली को इस साल 922 करोड़ रुपये का ब्रांड बताया है, तो शाहरुख खान की वैल्यू में गिरावट आई है, पिछले साल 838 करोड़ से घटकर वो 679 करोड़ रह गई है।

दीपिका पादुकोण नंबर तीन पर
डफ एंड फेल्प्स के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (595 करोड़) तीसरे नंबर पर हैं, चौथे नंबर पर खिलाड़ी कुमार (300 करोड़) और पांचवे नंबर पर रणवीर सिंह (269 करोड़) हैं। आपको बता दें कि ये डफ एंड फेल्प्स हर साल क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों की ब्रांड वैल्यू आंकती है और उसे जारी करती है।

392 करोड़ पहुंची विराट की नेटवर्थ
आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने इसी महीने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है, उस वक्त एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की नेटवर्थ (कुल संपत्ति) करीब 392 करोड़ रुपये आंकी गई थी। virat anushka23तब ये भी कहा गया था कि विराट-अनुष्का का ब्रांड वैल्यू एक साल में एक हजार करोड़ तक पहुंच जाएगी, लेकिन अब अकेले विराट कोहली की ही ब्रांड वैल्यू 922 करोड़ (1000 करोड़ के पास) पहुंच चुकी है।

धोनी और सिंधु भी टॉप 15 में
डफ एंड फेल्प्स के डायरेक्टर अविरल जैन ने बताया कि इस लिस्ट में एक नया ट्रेंड सामने आया है, जहां पर खेल जगत की शख्सियतें फिल्म स्टार से आगे निकल रहे हैं, Dhoni5टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तो नंबर वन हैं ही, उनके अलावा पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और पीवी सिंधु भी टॉप 15 में शामिल हैं।

कोहली बने पहली पसंद
विराट कोहली ग्राहतों को किसी भी ब्रांड के साथ इंगेज और आकर्षित करने के लिये पहली पसंद बन गये हैं, दरअसल समीक्षक इसे फील्ड के अंदर और बाहर उनके चार्म को वजह बताते हैं, Virat Kohli Test3मैदान पर उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन और मैदान के बाहर अनुष्का से रिश्ते की वजह से वो खूब सुर्खियों में रहे हैं, शायद इसी वजह से वो सबकी पहली पसंद हैं।

56 फीसदी बढ़ी ब्रांड वैल्यू
एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू साल 2017 में पिछले साल के मुकाबले 56 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है,Virat Kohli Test1 उनके द्वारा एंडोर्समेंट फीस बढाने के बावजूद कंपनियां उनसे करार करना चाहती हैं, दरअसल साल 2017 विराट के लिये हर लिहाज से अच्छा रहा, वो बल्ले से खूब रन बनाये, साथ ही साल के आखिर में शादी कर खूब सुर्खियों में रहे।

20 ब्रांडस को एंडोर्स करते हैं कोहली
अक्टूबर 2017 तक विराट कोहली 20 ब्रांड्स को एंडोर्स करते थे, जबकि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पास 21 और 23 ब्रांड्स हैं, लेकिन विराट कोहली की वैल्यू इसलिये भी ज्यादा है, क्योंकि एक तो वो एंडोर्स करने के लिये मोटी रकम वसूलते हैं, साथ ही उनके पास बड़ी कंपनियां ही अपने उत्पादों के विज्ञापन के लिये पहुंचती हैं।