पिच पर दो अनजान शख्स ने कप्तान विराट कोहली को घेर लिया, सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश

जैसे ही चेतेश्वर पुजारा आउट हुए, तो कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिये मैदान में आये। उनके आते ही दो अनजान शख्स मैदान के भीतर घुस आये और दोनों युवकों ने पिच पर कप्तान कोहली को घेर लिया।

New Delhi, Oct 05 : राजकोट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर क्लास की । पहली पारी में 649 रन बनाकर कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दिया। पृथ्वी, विराट के बाद रविन्द्र जडेजा ने भी शतकीय पारी खेली। हालांकि इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ एक ऐसा वाकया भी हुआ, जिसने सबके होश उड़ा दिये।

दो युवकों ने विराट कोहली को घेरा
दरअसल पहले दिन जैसे ही चेतेश्वर पुजारा आउट हुए, तो कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिये मैदान में आये। उनके आते ही दो अनजान शख्स मैदान के भीतर घुस आये और दोनों युवकों ने पिच पर कप्तान कोहली को घेर लिया। वो अपनी जेब से मोबाइल फोन निकालें, और कप्तान के साथ सेल्फी लेने लग गये।

सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश
दो लोगों के अचानक से पिच के पास पहुंच जाने और कप्तान विराट कोहली के साथ तस्वीर खींचने से स्टेडियम की सुरक्षा में तैमात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। मैदान पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत दौड़ते हुए पिच के पास पहुंचे और सेल्फी लेने वाले दोनों युवकों को वहां से बाहर लेकर गए। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी
इससे पहले टीम इंडिया से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही अपनी काबिलियत और क्षमता दिखा दिया। पहले ओवर में केएल राहुल का विकेट गिर जाने के बाद भी पृथ्वी नहीं रुके, उन्होने 99 गेंदों में पहला टेस्ट शतक लगाया। दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा ने उनका भरपूर साथ दिया। पुजारा ने 86 रनों की पारी खेली।

विराट, जडेजा का शतक
दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 24वां शतक पूरा किया, उन्होने 139 रनों की शानदार पारी खेली। विराट के साथ ऋषभ पंत ने दूसरे छोर से धुंआधार बल्लेबाजी की, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 92 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद भी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली। जडेजा ने इस मुकाबले में शतक लगाया। उनके शतक पूरा होते ही कप्तान ने पारी घोषित कर दिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 649 रन बनाये हैं।