सबसे स्पेशल है विराट कोहली के 10 हजार एकदिवसीय रन, जानिये वजह

विराट कोहली ने 9 हजार से 10 हजार रनों का सफर सिर्फ 11 पारियों में पूरा कर लिया, ये उनके करियर का सबसे तेज हजार रन भी है।

New Delhi, Oct 25 : अपने बल्ले से बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स धाराशायी करने वाले विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में एक बार फिर से इतिहास रच दिया। विराट ने वनडे क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे किये, इसके साथ ही मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैसे तो विराट कोहली पांचवें भारतीय और दुनिया के 11 वें बल्लेबाज हैं, जिन्हें इस प्रारुप में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ है। लेकिन विराट के 10 हजार रन बेहद खास हैं, आइये इस पर नजर डालते हैं।

सबसे तेज 10 हजार रन
भारतीय कप्तान ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिये, पारी ही नहीं बल्कि मैच, गेदों और समय के लिहाज से भी विराट ने सबसे ज्यादा तेजी दिखाया है। विराट ने 213 वनडे मैचों में 10 हजार रन पूरे किये हैं, अगर गेंदों की बात करें तो 10 हजार रन बनाने के लिये उन्होने 10813 गेंदों का सामना किया। जो कि विश्व रिकॉर्ड है।

10 साल में 10 हजार रन
विराट कोहली ने अपने डेब्यू के 10 साल 67 दिन बाद ही महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। ऐसा कारनामा करने वाले वो दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं। विराट 10 हजार रन पूरे करते समय सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं, भारतीय कप्तान का वनडे में औसत 59.27 का है, ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ औसत भी है।

11 पारियों में 1 हजार रन
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 9 हजार से 10 हजार रनों का सफर सिर्फ 11 पारियों में पूरा कर लिया, ये उनके करियर का सबसे तेज हजार रन भी है, इससे पहले उन्होने 7 हजार से 8 हजार रन तक पहुंचने के लिये 14 पारियां खेली थी। अब तक विराट कोहली वनडे में 37 शतक लगा चुके हैं, वो जिस तरह से आगे बढ रहे हैं, लग रहा है सचिन तेंदुलकर से शतकों के अर्धशतक का रिकॉर्ड भी वो तोड़ देंगे।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 463 मैच – 18426 रन
कुमार संगकारा- 404 मैच- 14234 रन
रिकी पोटिंग – 375 मैच – 13704 रन
सनत जयसूर्या – 445 मैच – 13430 रन
महेला जयवर्धने – 448 मैच – 12650 रन
इंजमाम- उल-हक- 378 मैच – 11739 रन
जैक कैलिस – 328 मैच- 11579 रन
सौरव गांगुली – 311 मैच- 11363 रन
राहुल द्रविड़ – 344 मैच – 10889 रन
ब्रायन लारा – 299 मैच – 10405 रन
तिलकरत्ने दिलशान – 330 मैच – 10290 रन
महेन्द्र सिंह धोनी – 329 मैच – 10123 रन
विराट कोहली – 213 मैच – 10076 रन