RCB Vs MI- विराट कोहली मुंबई के खिलाफ ओपनिंग करेंगे तो फंस जाएंगे, जानिये वजह?

Virat-Kohli

2015 से 2017 के बीच कोहली का स्ट्राइक रेट 147.90 का रहा है, जबकि 2018 में ये गिरकर 117.97 का हो गया।

New Delhi, Apr 09 : आईपीएल 2021 का आगाज आज से होने जा रहा है, पहला मुकाबला पिछले साल के विनर मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा, 5 बार के चैंपियन और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अपनी विरासत को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे, जबकि विराट कोहली नई विरासत तैयार करना चाहेंगे, दोनों टीमों में बड़े हिटर की मौजूदगी सुनिश्चित करेगी, कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो, जो कोरोना की वजह से स्टेडियम में नहीं आ पाएंगे। इस बार आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के लिये ओपनिंग कर सकते हैं, पिछले महीने विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ रोहित के साथ ओपनिंग की थी और 52 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद खुद कप्तान ने कहा था कि वो आईपीएल 2021 में ओपनर की भूमिका निभाना चाहते हैं।

नया प्रयोग
विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल 2016 में 16 मैचों में 4 शतकों की मदद से 973 रन बनाये थे, इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में विराट ने अब तक 8 बार पारी की शुरुआत की है, और उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है, वैसे तीसरे नंबर पर आईपीएल और टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड जबरदस्त है, ऐसे में सवाल है कि क्या विराट का नया प्रयोग उन पर भारी पड़ेगा, पिछले कुछ सालों में स्पिन के खिलाफ विराट का स्ट्राइक रेट आश्चर्यजनक तरीके से गिरा है।

मुंबई बुन सकती है जाल
2015 से 2017 के बीच कोहली का स्ट्राइक रेट 147.90 का रहा है, जबकि 2018 में ये गिरकर 117.97 का हो गया, विराट अगर ओपनिंग करने आते हैं, तो मुंबई की टीम ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या/राहुल चाहर से गेंदबाजी की शुरुआत करा सकती है, पंड्या और चाहर दोनों अपनी गेंदों को बल्लेबाज से दूर रखते हैं, हाल के दिनों में देखा गया है, कि कोहली को लेग स्पिन गेंदबाजों के सामने मुश्किलें आती है, ऐसे में मुंबई के पास पीयूष चावला का भी विकल्प है, वहीं बुमराह शुरुआती ओवरों में कोहली को बांधे रख सकते हैं।

आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं कोहली
विराट कोहली आरसीबी के साथ आईपीएल के शुरुआती सीजन से ही जुड़े हुए हैं, इस टीम के साथ पिछले 13 साल के इस सफर में विराट ने कुल 192 मैचों में 130.73 के स्ट्राइक रेट से 5878 रन बनाये हैं, इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं।