मुकेश सहनी को दरकिनार कर बीजेपी ने बेबी कुमारी पर क्यों लगाया दांव? Inside Story

baby kumari

2015 में बेबी कुमारी का बीजेपी से टिकट लोजपा की वजह से कट गया था, बताया जाता है कि बेबी पहले से चुनाव लड़ने का मन बना चुकी थी, नामांकन की तैयारी कर ली थी, जब टिकट नहीं मिला, तो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनावी ताल ठोक दी।

New Delhi, Mar 22 : बोचहां सीट से बीजेपी के टिकट पर बेबी कुमारी पहली बार चुनावी मैदान में है, इससे पहले 2015 में बेबी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार इस सीट से जीत हासिल कर चुकी हैं, दरअसल बेबी कुमारी बीजेपी की कार्यकर्ता थी, लेकिन 2015 में ये सीट एनडीए के घटक दल लोजपा के खाते में था, जहां से लोजपा के  प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा, जो चौथे स्थान पर रहा, फिर 2020 में ये सीट एनडीए के घटक दल वीआईए के खाते में गई, जिसके टिकट पर मुसाफिर पासवान विधायक बने।

उम्मीदवार घोषित
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 4 राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, जिसमें मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट के लिये बेबी कुमारी को टिकट दिया गया, इसके बाद मुजफ्फरपुर और बोचहां की राजनीति में गरमाहट आ गई, सांसद से लेकर बीजेपी कार्यकर्ता अपने-अपने हिसाब से बयानबाजी भी करने लगे, वहीं बेबी कुमारी ने कहा कि उनकी मेहनत का नतीजा है कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है, वो पार्टी की उम्मीदवार हैं, पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

निर्दलीय जीती थी
2015 में बेबी कुमारी का बीजेपी से टिकट लोजपा की वजह से कट गया था, बताया जाता है कि बेबी पहले से चुनाव लड़ने का मन बना चुकी थी, नामांकन की तैयारी कर ली थी, जब टिकट नहीं मिला, तो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनावी ताल ठोक दी, निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद भी वो बीजेपी के समर्थन में रही।

2011 से बीजेपी से जुड़ी है
बेबी ने बताया कि वो 2011 से बीजेपी से जुड़ी हुई है, 2014 में पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा का जिला प्रभारी नियुक्त किया, इस क्रम में सारण, तिरहुत और चंपारण की क्षेत्रीय प्रभारी बनाई गई, 2020 में राष्ट्रीय विंग की उपाध्यक्ष रही, साथ ही दरभंगा, झंझारपुर और मधुबनी की क्षेत्रीय प्रभारी भी रही, BJP बेबी का जन्म बोचहां स्थित ननिहाल में हुआ, उन्होने बताया कि उनका मायका कुढनी के छाजन गोनू हरिशंकर में है, वहीं ससुराल गायघाट के कांटा में है। बेबी 23 मार्च को नामांकन करेंगी, इससे पहले लिच्छवी विहार होटल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेगी, सभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा बिहार सरकार के तमाम मंत्री जो बीजेपी से हैं, उनकी उपस्थिति होगी, इसके अलावा सांसद और सभी विधायक भी शामिल होंगे।