33 रुपये वाला शेयर हुआ 721 रुपये पार, 2021 में 2000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

दिग्गजों का ये भी कहना है कि इस स्टॉक में अब मुनाफावसूली का इंतजार है, लेकिन एक बार मुनाफावसूली का दौर पूरा हो जाने के बाद इसमें फिर जोरदार तेजी आएगी।

New Delhi, Nov 17 : सेंसेक्स-निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ ही 2021 में तमाम ऐसे स्टॉक रहे हैं, जो मल्टीबैगर साबित हुए हैं, Xpro India भी इसी तरह का एक शेयर है, एक पॉलिमर प्रोसेसिंग कंपनी का ये शेयर 2021 में अब तक 33.75 रुपये से उछलकर 721.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है, इस अवधि में इसने अपने शेयर धारकों को 2000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, हालांकि स्टॉक मार्केट के विशेषज्ञ इस तेजी के बाद अभी भी इस मल्टीबैगर शेयर पर बुलिश हैं, उनका मानना है कि Xpro India में आने वाली किसी गिरावट को इसमें खरीददारी का मौका समझना चाहिये।

मुनाफावसूली का इंतजार
दिग्गजों का ये भी कहना है कि इस स्टॉक में अब मुनाफावसूली का इंतजार है, लेकिन एक बार मुनाफावसूली का दौर पूरा हो जाने के बाद इसमें फिर जोरदार तेजी आएगी, इसलिये इसमें गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनायें, इस स्टॉक को 650 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।

6 महीने में 500 फीसदी बढी कीमत
इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें, तो पिछले 1 महीने में 669 से बढकर 721.65 रुपये तक पहुंच गया है, इस शेयर ने 7 फीसदी का रिटर्न दिया है, इसी तरह पिछले 6 महीने में ये शेयर 118.70 रुपये से बढकर 721.65 पर पहुंच गया है, इस अवधि में 500 फीसदी से ज्यादा की बढत देखने को मिली, वहीं इस साल अब तक ये शेयर 33.75 रुपये से बढकर 721.65 रुपये तक पहुंच गया है, इस अवधि में भी इस शेयर में 21.38 गुने की बढत देखने को मिली है। इन आंकड़ों के आधार पर विश्लेषण करें, तो अगर किसी ने 1 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाये होते, तो आज उसको 1.08 लाख रुपये मिल रहे होते, वहीं अगर किसी ने 6 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाते होते, तो आज उसको 6 लाख रुपये मिल रहे होते, इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 2021 की शुरुआत में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाये होते, तो आज उसको 21.38 लाख रुपये मिल रहे होते।

जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस स्टॉक पर बात करते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया ने कहा कि इसमें 780 रुपये से ऊपर फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है, नीचे की ओर इसके लिये 650 रुपये के स्तर पर सपोर्ट है, इस स्टॉक में गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिये, क्योंकि अब तक की जोरदार तेजी के बाद इसमें मुनाफावसूली स्वाभाविक है, पोजीशनल निवेशक 650 रुपये के आस-पास मिलने पर या 780 रुपये के ऊपर जाने पर लांग टर्म के लिये इस स्टॉक में खरीददारी करें।