द कश्मीर फाइल्स से बौखलाई यासीन मलिक की पत्नी, उगल रही जहर, जानिये कौन है?

Yasin Malik

यासीन मलिक ने पाक कलाकार मुशाल हुसैन से 22 फरवरी 2009 को निकाह किया, मार्च 2012 में दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम रजिया सुल्ताना है।

New Delhi, Mar 20 : द कश्मीर फाइल्स को लेकर अलगाववादी नेता यासिन मलिक जबरदस्त चर्चा में हैं, इसी दौरान यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक भी ट्रेंड करने लगी है, वो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स में जहर उगलने को लेकर चर्चा में है, मुशाल और यासीन की मुलाकात 2005 में हुई थी, यासीन कश्मीर के अलगाववादी मूवमेंट के लिये पाकिस्तान से समर्थन मांगने वहां गया था, वहां यासीन का भाषण सुनने के बाद मुशाल उससे प्रभावित हो गई, दोनों में प्यार हो गया।

2009 में शादी
यासीन मलिक ने पाक कलाकार मुशाल हुसैन से 22 फरवरी 2009 को निकाह किया, मार्च 2012 में दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम रजिया सुल्ताना है, मुशाल का जन्म पाक के कराची में 1986 में हुआ था, वो यासीन मलिक से उम्र में करीब बीस साल छोटी है, उसे पाक में राष्ट्रीय महिला अधिकार पुरस्कार (2018) मिल चुका है, उसके पाकिस्तान में नेताओं और अधिकारियों के साथ संबंध हैं।

पाक और लंदन में पढाई
मुशाल की स्कूलिंग इस्लामाबाद में हुई, इसके बाद उसने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया, मुशाल के पिता अंतरराष्ट्रीय स्तर के अर्थशास्त्री थे, जबकि उनकी मां पाकिस्तान मुस्लिम लीग महिला विंग की महासचिव थी, उनका भाई हैदर अली एक फॉरेन पॉलिसी स्कॉलर है, वो यूएसए में प्रोफेसर एंड नवल ऑफिसर है।

पेटिंग बनाने के लिये प्रसिद्ध
मुशाल ने 6 साल की उम्र में पेटिंग करना शुरु कर दिया था, वो सेमी न्यूड पेंटिंग बनाने के लिये प्रसिद्ध है, वो पीस एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन पाकिस्तान की अध्यक्ष है, यासीन मलिक का जन्म 1966 में हुआ था, वो एक कश्मीरी अलगाववादी नेता तथा पूर्व आतंकी है, वो जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का अध्यक्ष था, जिसने मूल रुप से कश्मीर घाटी में सशस्त्र उग्रवाद का नेतृत्व किया, मलिक पर 1990 में एक हमले के दौरान भारतीय वायुसेना के 4 कर्मचारियों की हत्या का आरोप है, उस पर रुबैया सईद के किडनैपिंग का भी आरोप है, यासीन मलिक इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।