योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण में बदलाव, जानिये नई तारीख

adityanath

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी गेस्ट के अलावा सामान्य लोगों को भी शामिल होने की अनुमति होगी, इसके अलावा प्रदेश सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

New Delhi, Mar 19 : यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ वापसी करने वाले सीएम योगी ने शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव हुआ है, सूत्रों का दावा है कि पहले ये कार्यक्रम 21 मार्च को होना था, लेकिन अब ये 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा, वहीं शपथ ग्रहण कर्यक्रम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा, बीजेपी विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इससे पहले संभवतः 21 मार्च को विधायक विधायक दल का नेता चुना जाएगा, समझा जा रहा है कि कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, वो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।

सामान्य लोगों के भी शामिल होने की अनुमति
सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी गेस्ट के अलावा सामान्य लोगों को भी शामिल होने की अनुमति होगी, yogi (1) इसके अलावा प्रदेश सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, बीजेपी सूत्रों के अनुसार योगी सरकार का आकार या कौन-कौन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

45 हजार लोगों के शिरकत करने की उम्मीद
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 45 हजार लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है, इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिये 200 वीवीआईपी अतिथियों की सूची तैयार की गई है, cm yogi सूत्रों के मानें, तो शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, मायावती समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा, इसके साथ ही बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।

ये नेता भी बनेंगे हिस्सा
यूपी की सियासत में 37 साल बाद लगातार दूसरी बार किसी पार्टी ने सत्ता हासिल की है, लिहाजा योगी लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे, अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बार बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली है, जिसमें बीजेपी ने 255, अपना दल (सोनेलाल) ने 12 तथा निषाद पार्टी ने 6 सीटें हासिल की है, हालांकि इस बार योगी सरकार के 11 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें सबसे बड़ा नाम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का है, वो कौशाम्बी की सिराथू सीट पर सपा की पल्लवी पटेल से चुनाव हारे हैं, वहीं सपा गठबंधन 125 सीटों पर सिमट गया है, सपा को 111, रालोद को 8 तथा राजभर की पार्टी को 6 सीटें मिली है, इसके अलावा कांग्रेस और राजा भैया की पार्टी को 2-2 तो बसपा को 1 सीट मिली है।