गरीब महिलाओं की किस्मत बदलने की तैयारी में योगी सरकार 2.0, बनाया खास प्लान

yogi adityanath

अब नई सरकार बनने पर इन प्रयासों को और तेजी से जिलों में गांव-गांव तक लागू किया जाएगा, योजना के तहत महिलाओं को आटा तथा मसाला चक्की की इकाई स्थापित करने के लिये अनुदान दिया जाएगा।

New Delhi, Mar 20 : यूपी में दूसरी बार सरकार बनाने वाली बीजेपी अगले 5 सालों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं पर खास फोकस करेगी, सरकार बनने के तत्काल बाद अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अपनी इस योजना का लाभ युद्ध स्तर पर महिलाओं को देने का शुभारंभ करेगा, आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने बीते पांच सालों में गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाली महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा रोजगार से जोड़ने के साथ उनके गृह उद्योग स्थापित करने के लिये बड़े कार्य किये हैं।

तेजी से काम
अब नई सरकार बनने पर इन प्रयासों को और तेजी से जिलों में गांव-गांव तक लागू किया जाएगा, योजना के तहत महिलाओं को आटा तथा मसाला चक्की की इकाई स्थापित करने के लिये अनुदान दिया जाएगा, yogi govt आपको बता दें कि सरकार का प्रयास महिलाओं को सशक्त करने का है, इस कड़ी में आटा-मसाला चक्की स्थापित करने की योजना भी महिलाओं को संबल प्रदान करेगी, उनको रोजगार का अवसर देने के साथ ही परिवार का पालन-पोषण करने के लिये मजबूत बनाएगी।

एक जनपद में 125 महिलाओं को मिलेगा लाभ
सरकार की योजना के मुताबिक सबसे पहले प्रदेश के 18 मंडलीय मुख्यालयों के जनपदों में प्रति जनपद rupees4 125 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा, कुल 2250 महिलाओं योजना से जुड़कर अपने आटा-मसाला चक्की की इकाई स्थापित कर सकेंगी।

20 हजार रुपये मिलेंगे
इकाई की स्थापना के लिये प्रति महिला को 20 हजार रुपये दिये जाएंगे, जिसमें 10 हजार रुपये अनुदान के रुप में और बाकी राशि ब्याज मुक्त कर्ज के रुपर में विशेष केन्द्रीय सहायता से दी जाएगी, indian rupees योगी सरकार ने इस योजना को पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में दो जनपदों से शुरु करते हुए 17 महिला लाभार्थियों को चयनित भी किया है, बाकी जनपदों में महिलाओं को योजना से जोड़ने की तैयारी अब और तेजी से शुरु की जाएगी।