आएंगे तो योगी ही, सपा की प्रचार गाड़ी बीजेपी के लिये मांग रहा वोट, वीडियो वायरल

sp bjp

ये मामला अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव का है, जहां समाजवादी पार्टी के नेता के प्रचार वाहन में सीएम योगी आदित्यनाथ का गाना बज रहा है।

New Delhi, Jan 08 : यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है, यूपी चुनाव के लिये आधिकारिक तौर पर कभी भी मुनादी हो सकती है, जिसके लिये चुनाव आयोग की तैयारियां आखिरी दौर में है, अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी है, इस बीच अमेठी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है, मामला कुछ यूं है कि प्रचार गाड़ी से लेकर बैनर सब सपा का है, लेकिन वोट बीजेपी के लिये मांगे जा रहे हैं।

कहां का है मामला
दरअसल ये मामला अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव का है, जहां समाजवादी पार्टी के नेता के प्रचार वाहन में सीएम योगी आदित्यनाथ का गाना बज रहा है, yogi (1) कि आएंगे तो योगी ही, सपा के प्रचार वाहन में सीएम योगी और बीजेपी के पक्ष में गाना बजने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सपा के झंडे और बैनर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये प्रचार गाड़ी समाजवादी पार्टी के नेता अशोक कुमार सिंह की है, जिसमें बैनर पर उनके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर भी लगी है, प्रचार गाड़ी पर चारों ओर सपा के झंडे हैं, लाउडस्पीकर से गाना बज रहा है, yogi akhilesh जो बीजेपी के पक्ष वाला है, सपा की प्रचार गाड़ी में जो गाना बज रहा है, वो बीजेपी का चुनावी कैसेट है, जिसके बोल हैं, चाहे जितना जोर लगा लो, चाहे जितना शोर मचा लो, जीतेगी बीजेपी ही, आएंगे फिर योगी ही, आएंगे फिर योगी ही।

थाने में तहरीर
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सपा नेता अशोक सिंह भी हरकत में आ गये, सपा नेता अशोक सिंह ने दबंगों पर जबरन गाना बजवाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है, yogi उन्होने दबंगों पर सपा की छवि खराब करने का दबंगों पर आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।