मोदी सरकार को बड़ी सफलता, नीरव मोदी गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा देश

हाल ही में नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर लंदन की कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

New Delhi, Mar 20 : पंजाब नेशनल बैंक से 12 हजार करोड़ रुपये लेकर भागने वाले नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया है, नीरव को 19 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, आज उसे कोर्ट में पेश किया गया, हाल ही में भारतीय मीडिया ने डायमंड कारोबारी से लंदन में बात करने की कोशिश की थी, हालांकि उसने कोई जवाब नहीं दिया, फिलहाल नीरव लंदन में रह रहा है, खबरों के मुताबिक वो नये सिरे से हीरे का कारोबार कर रहा है।

जमानत मिल सकती है
कोर्ट में पेश होने के बाद नीरव मोदी को जमानत मिल सकता है, भारत की एजेंसिया उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें शुरु कर चुका है, आपको बता दें कि नीरव मोदी से पहले विजय माल्या को भी इसी तरह से गिरफ्तार किया गया था, लंदन की अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, हालांकि अभी प्रक्रिया जारी है, इस वजह से विजय माल्या लंदन में घूम रहा है।

गिरफ्तारी वारंट
हाल ही में नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर लंदन की कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, अधिकारियों ने मामले में बताया कि गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी जमानत के लिये अदालत के सामने पेश किया जाएगा, फिर उसके प्रत्यर्पण के लिये कानूनी कार्यवाही शुरु होगी।

सरेंडर करने का विकल्प
वारंट जारी होने के बाद नीरव मोदी के सामने सरेंडर का विकल्प भी मौजूद था, हालांकि उसने ये विकल्प नहीं चुना, नीरव के बारे में कहा जा रहा है कि वो लंदन के 80 लाख पाउंड के बड़े घर में रह रहा है, नये सिरे से हीरा कारोबार शुरु करने जा रहा है, अब उसकी गिरफ्तारी की गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, आपको बता दें कि विजय माल्या तो बार-बार गुहार लगा रहा है कि बैंक उससे पैसे ले लें, क्योंकि माल्या के मुताबिक जांच एजेंसियों ने उसकी ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली है, साथ ही कोर्ट कचहरी से भी परेशान हो रहा है, इसलिये बेहतर है कि सेटलमेंट कर ले।