आमिर खान से दीपिका पादुकोण तक, इतना टैक्स भरते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड की हायेस्ट पे एक्ट्रेस मानी जाने वाली दीपिका बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी एक्टिव हैं, लेकिन अगर पिछले साल से तुलना करें, तो इस साल उनकी आय सिर्फ 13 फीसदी बढी।

New Delhi, Mar 17 : बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म रेड कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, ये फिल्म एक रियल स्टोरी पर बेस्ड है, इसमें अजय देवगन एक निडर आयकर अधिकारी के किरदार में है। जो इनकम टैक्स ना देने वाले लोगों के यहां रेड मारते हैं। लेकिन बात अगर बॉलीवुड स्टार के इनकम टैक्स भरने की करें, तो बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं, जो करोड़ों रुपये टैक्स देते हैं। आइये आपको बताते हैं कि इंडस्ट्री में कौन कितना टैक्स भरते हैं ?

सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान कई बार सबसे ज्यादा इनकम टैक्स चुकाने वाले एक्टर साबित हो चुके हैं, उन्होने पिछले साल 15 मार्च 2017 को 44.5 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के तौर पर जमा कराया था, salman khanइस बात से साफ है कि पिछले साल के मुकाबले उनकी इनकम में 39 फीसदी की ग्रोथ हुई थी। फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में उन्होने 32.2 करोड़ रुपये का ए़डवांस टैक्स पे किया था।

दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की हायेस्ट पे एक्ट्रेस मानी जाने वाली दीपिका बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी एक्टिव हैं, Deepika Sisterलेकिन अगर पिछले साल से तुलना करें, तो इस साल उनकी आय सिर्फ 13 फीसदी बढी, उन्होने 2016-17 में 9 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स भरा था, तो 2017-18 में 10.25 करोड़ रुपये चुकाये।

आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान ने फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के लिये 14.8 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया था, aamir-khan-marriage-6जबकि उससे पिछले साल 2016-17 में उन्होने 9.6 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के तौर पर जमा किया था। यानी आमिर खान की इनकम में 54 फीसदी की बढोत्तरी हुई है।

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में 25.5 करोड़ रुपये बतौर एडवांस टैक्स भरा था, इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर में उन्होने 14 करोड़ रुपये एडवांस तौर के नाम पर जमा किया था। hrithik-suzanne1यानी तुलनात्मक रुप से उनकी इनकम को देखा जाए, तो 74 फीसदी का इजाफा हुआ है।

कपिल शर्मा
स्टार स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 2017-18 में 23.9 करोड़ रुपये बतौर एडवांस टैक्स जमा कराया था। जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर में उन्होने सिर्फ सात करोड़ रुपये ही चुकाये थे। kapil sharma-firangiयानि स्टार कॉमेडियन कपिल की इनकम में 341 फीसदी की बढोत्तरी हुई है।

आलिया भट्ट
2017-18 में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की इनकम 46 फीसदी बढी, आपको बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में आलिया ने 4.33 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के तौर पर चुकाया था, Alia BHatt12जबकि पिछले साल 2016-17 में ये आंकड़ा 2.9 करोड़ रुपये था। यानी साल भर में आलिया की इनकम 46 फीसदी बढी।

अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से रहे हैं, हालांकि इस साल उनकी इनकम घट गई है। उन्होने 2017-18 में 29.5 करोड़ का एडवांस टैक्स भऱा, akshay twinkleइससे पहले 2016-17 में उन्होने तीस करोड़ रुपये चुकाये थे। यानी अगर दोनों फाइनेंशियल ईयर की तुलना की जाए, तो अक्षय की इनकम घटी है।

करीना कपूर खान
एक्ट्रेस करीना कपूर खान की इनकम 2017-18 में 44 फीसदी घट गई। saif kareenaआपको बता दें कि 2017-18 में बेबो ने 3.9 करोड़ रुपये बतौर एडवांस टैक्स जमा कराया था, जबकि 2016-17 में ये आंकड़ा सात करोड़ रुपये था। यानी करीना कपूर खान की इनकम करीब-करीब आधी हो गई।