डॉन की गर्लफ्रेंड से सलमान की हीरोइन तक, सिर्फ एक ही सुपरहिट फिल्म दे पाई ये अभिनेत्रियां

actress2

बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन भाग्यश्री ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था, फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी, लेकिन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का करियर फ्लॉप रहा।

New Delhi, Jan 22 : बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोइन हैं, जिन्होने डेब्यू तो ब्लॉकबस्टर से किया, लेकिन उनका करियर बहुत लंबा नहीं खींच पाया, या फिर वो ज्यादा हिट फिल्में नहीं दे पाई। ऐसी ही एक हीरोइन हैं किम शर्मा, जिन्होने कल अपना 38वां जन्मदिन मनाया, उनका जन्म 21 जनवरी 1980 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था, मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली किम ने साल 2000 में सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें से अपना फिल्मी सफर शुरु किया था, लेकिन वो इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं कर सकी।

किम शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा पिछले 10 साल से फिल्मों से दूर हैं, आखिरी बार वो फिल्म मनी है तो हनी है में नजर आई थी, kim-sharmaइसके अलावा उन्होने तुमसे अच्छा कौन है (साल 2002), फिदा (साल 2004), यकीन (साल 2005), टॉम डिक एंड हैरी (साल 2006), नहले पर दहला (साल 2007) समेत कुछ और फिल्मों में काम किया। किम शर्मा का नाम स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ भी जुड़ चुका है, हालांकि दोनों ने अलग होने के बाद शादी कर अपना-अपना घर बसा लिया।

भाग्य श्री
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था, फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी, bhagyashreeलेकिन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का करियर फ्लॉप रहा, इस फिल्म के बाद वो कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई, हालांकि कुछ लोग इसके पीछे उनके पारिवारिक जीवन को बताते हैं, दरअसल भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया के बाद ही शादी कर ली थी, उन्होने कैद में है बुलबुल (1992), पायल (1992), त्यागी (1992), घर आया मेरा परदेशी (1993), मां संतोषी मां (2003) समेत कुछ और फिल्मों में भी काम किया।

मंदाकिनी
एक्ट्रेस मंदाकिनी ने साल 1985 में फिल्म राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में कदम रखा था, पहली फिल्म तो जबरदस्त हिट रही,mandakini1 लेकिन इसके बाद मंदाकिनी के नाम कोई भी हिट फिल्म ना आ पाई, हालांकि उन्होने इसके बाद भी कई फिल्मों में काम किया, उन्होने जंगबाज (1989), नया कानून (1990), जोरदार (1996), दुश्मन (1990), मालामाल (1988), परम धरम (1987), हवालात (1987) समेत कुछ और फिल्मों में भी काम किया था। आपको बता दें कि मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ भी जुड़ चुका है।

अनु अग्रवाल
एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी से फिल्म सफर की शुरुआत की थी, उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, anu-aggarwalलेकिन इस फिल्म के बाद वो कोई भी ऐसी फिल्म नहीं कर पाई, जिसके लिये उन्हें लंबे समय तक याद किया जा सके। अनु अग्रवाल ने गजब तमाशा (1992), खलनायिका (1993), किंग अंकल (1993) समेत कुछ और फिल्मों में काम किया है।

भूमिका चावला
भूमिका चावला ने साल 2003 में सलमान खान के साथ तेरे नाम से बॉलीवुड में कदम रखा था, उनकी पहली फिल्म की खूब चर्चा हुई, Bhumika Chawlaलेकिन इस फिल्म के बाद उन्होने वैसी कोई दूसरी फिल्म नहीं की, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में रहें। तेरे नाम के बाद भूमिका ने रन (2004), सिलसिले (2004), दिल ने जिसे अपना कहा (2004), फैमिली (2006), गांधी माय फादर (2006), लव यू आलिया (2014) जैसी फिल्मों में काम किया ।

ग्रेसी सिंह
ग्रेसी सिंह ने आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म लगाने से डेब्यू किया था, लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होने कोई और सुपरहिट फिल्म में काम नहीं किया, gracy singhहालांकि ग्रेसी मुन्ना भाई एमबीबीएस और गंगाजल जैसी फिल्मों का भी हिस्सा थीं, लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार कुछ खास नहीं था, ग्रेसी सिंह ने अरमान (2003), मुस्कान (2004), ये है जिंदगी (2005) और देशद्रोही (2008) समेत कई फिल्मों में काम किया ।

शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता का भी डेब्यू ब्लॉकबस्टर था, उन्होने मोहब्बतें से अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, shamita-shettyलेकिन इस फिल्म के बाद वो दूसरी कोई सुपरहिट फिल्म नहीं दे पाई, उन्होने मोहब्बतें के बाद मेरे यार की शादी है (2002), फरेब (2005), जहर (2005) , कैश (2007), हे बेबी (2007) समेत कुछ और फिल्मों में भी काम किया।

जरीन खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर से अपना फिल्म सफर शुरु किया, लेकिन पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद वो अब तक वैसी कोई फिल्म नहीं कर पाई हैं, हालांकि उन्हें अभी भी बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।