बिना तलाक राज बब्बर ने कर ली थी दूसरी शादी, खुद नादिरा को सुनाई थी लव स्टोरी

nadira

राज बब्बर ने 1982 में फिल्म भीगी पलके में काम किया, फिल्म में उनकी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल थी, शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गये।

New Delhi, Jan 20 : नादिरा बब्बर का नाम नादिरा जहीर था, जो थिएटर और हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं, 20 जनवरी 1948 को मुंबई में पैदा हुई नादिरा ने एक हिंदी थिएटर ग्रुप एकजुट की स्थापना की, रंगमंच की इस एक्ट्रेस को 2001 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, नादिरा की राज बब्बर से एनएसडी में मुलाकात हुई, नादिरा तब राज की सीनियर थी, नाटक लिखने के साथ-साथ उसे डायरेक्ट भी करती थी, नादिरा के एक नाटक में राज को काम करने का मौका मिला, यहीं से दोनों के बीच प्यार हुआ।

दोनों ने किया प्रेम विवाह
समय के साथ प्यार बढता गया, राज के संघर्ष के दौरा में ही नादिरा ने 1975 में उनसे शादी कर ली, इस तरह नादिरा जहीर अब नादिरा बब्बर हो गई, शादी के द दिल्ली में ही दोनों की पहली संतान जूही बब्बर का जन्म हुआ, जब 2 से 3 हुए, तो खर्चे भी बढे, इसलिये पैसा कमाने के लिये राज बब्बर ने मुंबई का रुख किया, थिएटर के मंझे हुए कलाकार राज बब्बर को मुंबई आने के बाद थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन काम मिलने लगा, फिर उन्होने नादिरा को भी मुंबई बुला लिया, हंसी खुशी जिंदगी चलने लगी, फिर बेटे आर्य बब्बर का जन्म हुआ, यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन नादिरा की जिंदगी में भूचाल आना अभी बाकी था।

स्मिता पाटिल से इश्क
राज बब्बर ने 1982 में फिल्म भीगी पलके में काम किया, फिल्म में उनकी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल थी, शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गये, फिर दोनों की प्रेम कहानी नादिरा तक पहुंची, दो बच्चों की मां नादिरा को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ, कि उनके पति ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वज्रपात तब टूटा, जब राज ने खुद स्मिता से अपने प्यार को नादिरा के सामने कबूल कर लिया। नादिरा बब्बर ने मीडिया क दिये एक इंटरव्यू में बताई थी कि जब राज के मुंह से उनकी लव स्टोरी सुनी, तो हैरान रह गई, पति के इस सच को सुनकर पैरों तले की जमीन खिसक गई, बुरी तरह टूट चुकी नादिरा ने अपने बच्चों जूही और आर्य की वजह से खुद को संभाला, नादिरा ने खुद को थिएटर और बच्चों में समेट लिया।

स्मिता के निधन के बाद लौटे
इधर स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ, बीमारी की हालत में स्मिता पाटिल का निधन हो गया, स्मिता के असमय चले जाने से राज टूट रहे थे, तो फिर उन्हें नादिरा ने संभाला, दरअसल भले ही राज बब्बर स्मिता के पास चले गये थे, लेकिन खुद को कभी नादिरा से अलग नहीं किया था।

https://www.youtube.com/watch?v=R4rc2S8QwZo