70 की उम्र में बेटी से 4 साल छोटी लड़की से की थी शादी, ये भारतीय एक्‍टर यूरोप और इटली में भी फेमस है   

हम बात कर रहे हैं कबीर बेदी की, कबीर अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं । ये अकेले एक ऐसे एक्‍टर हैं जो पिछले 40 साल से इंडस्‍ट्री में हैं । इनकी एक्टिंग से ज्‍यादा इनकी आवाज का जलवा है ।

New Delhi, Jan 16 : कबीर बेदी, इस नाम के साथ ही कानों में गूंजने लगती हे एक दमदार भारी आवाज । 1946 में जन्‍में कबीर बेदी आज अपना 72वां जन्‍मदिन मना रहे हैं । कबीर एक बेहतरीन एक्‍टर और अपनी फिल्‍मों से ज्‍यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं । 72 साल की लाइफ में कबीर अब तक 4 शादियां कर चुके हैं और आप ये जानकर हैरान होंगे कि उनकी चौथी पत्‍नी उनकी बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी हैं । जानिए 72 साल के इस एक्‍टर से जुड़ी ये बातें ।

2 साल पहले की चौथी शादी
कबीर बेदी ने दो साल पहले ही अपने 70वें जन्‍मदिन से ठीक एक दिन पहले परवीन दुसांज के साथ चौथी शादी रचाई । परवीन को वो करीब 10 सालों से जानते थे । इस शादी की चर्चा इसलिए भी बहुत हुई क्‍योंकि परवीन की उम्र कबीर की बेटी पूजा बेदी से 4 साल कम थी । साथ ही इस शादी में उनकी बेटी भी इनवाइटेड नहीं थी । एक्‍टर  कबीर बेदी की चौथी शादी दो साल पहले खूब चर्चा का विषय बनी  ।

पूजा बेदी का ट्वीट
कबीर बेदी की परवीन दुसांज से शादी उनकी बेटी के लिए भी कोई खुशखबरी नहीं थी । इस शादी में ना तो वो इनवाइटेड ही थीं और ना ही वो इससे खुश थीं । पूजा ने पिता की शादी को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें परवीन को उन्‍होने अपनी फेयरी टेल की विकेड विच कहा था । हालांकि पूजा की आपने पिता से बहुत अच्‍छी बॉन्डिंग है ।

परवीन और पूजा एक साथ
शादी को लेकर भले पूजा बेदी के मन में कई मलाल रहे हों लेकिन इसके बाद कई ईवेंट में वो अपने पिता कबीर बेदी और उनकी चौथी पत्‍नी परवीन दुसांज के साथ नजर आईं । पूजा बेदी के अलावा कबीर बेदी के दो बच्‍चे और हैं । पूजा बेदी ने भी अपने पिता की तरह फिल्‍मों में बतौर एक्‍टर स्‍थापित होने की कोशिश की लेकिन वो इसमें कुछ खास सफल नहीं हो पाईं ।

कबीर बेदी की पहली शादी
कबीर बेदी ने पहली शादी 1969 में डांसर प्रोतिमा से की थी । प्रोतिमा बेदी से उनके दो बच्चे हैं पूजा बेदी और सिद्धार्थ । एक्‍टर कबीर और प्रोतिमा की शादी 4 वर्ष ही चली । 1973 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया । कबीर और प्रोतिमा के बेटे सिद्धार्थ ने 1997 में खुदकुशी कर ली थी । बेटे की मौत के गम में 1998 में प्रोतिमा भी चल बसीं । प्रोतिमा एक बेहतरीन डांसर थीं और एक बोल्‍ड मॉडल भी थीं ।

कबीर की दूसरी शादी
कबीर बेदी का प्रोतिमा के बाद ब्रिटिश डिजाइनर सुजैन हम्फ्रेस से नाम जुड़ा । दोनों ने शादी की लेकिन दोनों का यह रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल पाया । सुजैन और कबीर का एक बेटा भी है । एडम बेदी का जन्‍म 1981 में अमेरिका में हुआ । एडम मॉडल, एक्‍टर और फिल्‍मों में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के रूप में काम कर चुके हैं । 2015 में उनकी शादी हुई है । कबीर, एडम के भी काफी क्‍लोज हैं ।

कबीर की तीसरी शादी
सुजैन से रिश्‍ता खत्‍म होने के बाद कबीर ब्रिटिश टीवी और रेडियो प्रेजेन्‍टर निकी के संपर्क में आए । 1992 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली । ये शादी 2005 तक चली लेकिन कबीर इसके बाद निकी से भी अलग हो गए । कबीर और निकी की कोई संतान नहीं है । कबीर इस दौरान फिल्‍मों में सक्रिय रहे, उनकी पर्सनल जिंदगी उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बीच कभी नहीं आई ।

हॉलीवुड में भी रहे पॉपुलर
अपने लुकस और दमदार आवाज के चलते कबीर इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे इटली और यूरोप में जाने जाते हैं । वो एक बेहतरीन अभिनेता है । हॉलीवुड में कई टीवी शो, फिल्‍में, एड करने वाले कबीर बेदी भारत में कई फिल्‍मों में नजर आए । उनकी फिल्‍म खून भरी मांग सुपरहिट रही थी । हालांकि ज्‍यादातर फिल्‍मों में कबीर विलेन के ही किरदार करते नजर आते थे ।