द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद कंगना रनौत का बड़ा बयान, वीडियो हो रहा वायरल

kangana ranaut

कंगना रनौत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही है, फिल्म की टीम को बहुत-बहुत बधाई, पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने जितने भी पाप किये हैं, इन्होने मिलकर सब धो दिये।

New Delhi, Mar 15 : निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है, कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती ये फिल्म दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है, अब इस फिल्म को कंगना रनौत ने भी देख लिया है, थिएटर से बाहर निकलते ही उन्होने फिल्म की खूब तारीफ की, उन्होने लगे हाथ एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है।

धुल गये बॉलीवुड के सारे पाप
कंगना रनौत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही है, फिल्म की टीम को बहुत-बहुत बधाई, पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने जितने भी पाप किये हैं, इन्होने मिलकर सब धो दिये, बॉलीवुड के पाप धो डाले, kangana ranaut इतनी अच्छी फिल्म बनाई है, ये फिल्म काबिलेतारीफ है, जो इंडस्ट्री वाले अपने बिलों में चूहों की तरह छुपे हुए हैं, उन्हें निकलकर बाहर आना चाहिये, इस फिल्म को प्रमोट करना चाहिये, वो बकवास फिल्मों को प्रमोट करते हैं।

फिल्म को लेकर बॉलीवुड में छाया सन्नाटा
इससे पहले द कश्मीर फाइल्स को लेकर कंगना ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होने लिखा था द कश्मीर फाइल्स को लेकर इंडस्ट्री में छाये सन्नाटे को नोटिस करिये, सिर्फ कंटेंट ही नहीं इसका बिजनेस भी कमाल कर रहा है, फिल्म के लिये जो निवेश किया गया, और जो प्रॉफिट है, अगर उसे देखें, तो ये साल की सबसे सफल और फायदे वाली फिल्म है।

सदमे में चले गये बलीवुड के चमचे
कंगना ने आगे लिखा, इस फिल्म ने बड़े बजट या वीएफएक्स वाली फिल्मों को लेकर कई मिथक तोड़े हैं, ये फिल्म लोगों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है, मल्टीप्लेक्स में सुबह 6 बजे के शो भरे हुए हैं, kangana ranaut (1) इस पर यकीन करना मुश्किल है, बुलीदावुड (बॉलीवुड) और उनके चमचे सदमे में चले गये, एक शब्द तक नहीं… सारी दुनिया देख रही है इनको, लेकिन फिर भी एक शब्द तक नहीं। आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, बहुत कम बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 3 दिन में ही 27.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है, रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन करीब 18 करोड़ का बिजनेस किया है, ट्रेड पंडितों का मानना है कि ये फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।