रणवीर सिंह ने कपिल देव के साथ सरेआम की ऐसी हरकत, तस्वीर तोड़ रहा रिकॉर्ड

kapil dev

रणवीर और कपिल देव स्टेज पर एक साथ दिखाई दिये, इस दौरान दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

New Delhi, Dec 23 : रणवीर सिंह और दीपिका स्टारर फिल्म 83 कल रिलीज होने वाली है, इससे पहले सेलेब्स और मीडिया के लिये स्क्रिनिंग रखी गई है, इस मौके पर 1983 विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव भी नजर आये थे, इस दौरान रणवीर और कपिल देव की एक-दूसरे को किस करते तस्वीर वायरल हो गई है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है, कपिल देव भारत के महान कप्तानों में शुमार रहे हैं।

वायरल हुई तस्वीर
रणवीर और कपिल देव स्टेज पर एक साथ दिखाई दिये, इस दौरान दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान एक-दूसरे के साथ मस्ती करते भी दिखे, 1983 विश्वकप के ऊपर कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 आ रही है, जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का रोल निभा रहे हैं, इस तस्वीर को फोटोग्राफर योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है।

दोनों ने साथ में की मस्ती
रणवीर और कपिल देव की किस करते हुए तस्वीर वायरल हो रही है, रणवीर इस फोटो में सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं, उन्होने आंखों पर काला चश्मा लगा रखा है, वहीं कपिल देव ब्लू कुर्ते पायजामे में स्वैग बिखेरते नजर आ रहे हैं, भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में आईसीसी विश्वकप जीता था, भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया था। ये फिल्म भारत की विश्वकप जीत पर आधारित है, फिल्म में दीपिका-रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, बोन ईरानी, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जतिन सरना भी हैं।

भारत ने दुनिया की बेहतरीन टीम को हराया
80 के दशक के दौरान वेस्टइंडीज एक शक्तिशाली टीम थी, जब भी वो किसी विश्व चैंपियनशिप में भाग लेते थे, तो खिताब के दावेदार माने जाते थे, ranveer singh (1) उस दौर में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज भी कैरेबियाई गेंदबाजी का सामना करना से कतराते थे, वो अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लेते थे, टीम ने 1975 और 1979 के विश्वकप जीते थे, 1983 विश्वकप में भी इसी तरह के खेल की उम्मीद थी, 25 जून को कपिल देव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने विरोधी टीम को धूल चटाते हुए मैच को जीतकर इतिहास रचा, बाकी दुनिया को ये मानने के लिये मजबूर कर दिया कि एशिया की टीमें भी जीत में अपना स्थान बना सकती है, कपिल देव ने भारत को विश्वकप दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।