कितनी संपत्ति छोड़ गई लता मंगेशकर? कार क्लेक्शन से लेकर घर तक सबकुछ जानिये

lata mangeshkar (3)

बात अगर लता दीदी के घर की करें, तो वो मुंबई में रहती थी, उनका आलीशान बंगला दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर स्थित है, इस घर का नाम प्रभु कुंज भवन है।

New Delhi, Feb 06 : रविवार की सुबह एक अत्यंत दुखद खबर आई, भारत रत्न लता मंगेशकर नहीं रही, 92 साल की उम्र में उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया, कोरोना संक्रमित होने के बाद से लता दीदी का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, हर कोई उनके लिये दुआ कर रहा था, लेकिन अब लता जी नहीं रही, आइये आपको बताते हैं कि वो अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गई।

ऐसा था जीवन
28 सितंबर 1929 को जन्मी लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर एक मराठी संगीतकार, शास्त्रीय गायक और थिएटर एक्टर थे, lata (2) जबकि उनकी मां गुजराती थी, बचपन से ही अपने पिता से लता जी ने संगीत सीखा, सिर्फ 13 साल की उम्र में पिता के गुजर जाने के बाद उन्होने परिवार की जिम्मेदारी संभाली।

इस घर में रहती थी लता जी
बात अगर लता दीदी के घर की करें, तो वो मुंबई में रहती थी, उनका आलीशान बंगला दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर स्थित है, इस घर का नाम प्रभु कुंज भवन है,  अब इस घर में लता जी नहीं लेकिन उनके यादें जरुर रहेंगी। लता दीदी साधारण जीवन जीती थी, लेकिन उनके पास कई लग्जरी कारें थी, उनके कार कलेक्शन में ब्यूक, शेवरले तथा क्रिसलर जैसी गाड़ियां शामिल थी, इसके साथ ही फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने वीर जारा के गाने के रिलीज के बाद लता दीदी को एक मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी।

इतनी संपत्ति
अपनी शानदार गायिकी से जहां लता दीदी ने हर किसी का दिल जीता तो वहीं उन्हें काफी सम्मान, पुरस्कार और दौलत भी कमाई, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 368 करोड़ रुपये है, लेकिन ये सब छोड़ वो अनंत में विलीन हो चुकी हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=eRGTrSPo-w0