द कश्मीर फाइल्स के नाम पर 47 लाख का फ्रॉड, सोशल मीडिया यूजर्स के लिये अलर्ट

Kashmir files1

किसलय ने बताया कि द कश्मीर फाइल्स अभी थिएटर्स में आई है, जबकि सोशल मीडिया पर लोगों के मुंह से इसकी तारीफ सुनकर हर कोई ये फिल्म देखना चाहता है।

New Delhi, Mar 20 : कश्मीरी हिंदूओं पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को मिल रही सफलता के बाद अब नई मुसीबत पैदा हो गई है, देशभर में इस फिल्म को लेकर मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अपराधियों ने इसे भुनाना शुरु कर दिया है, ऐसे में साइबर हैकिंग और फ्रॉड करने वाले लोगों को अगला निशाना फिल्म के दर्शक बन रहे हैं, हाल ही में दिल्ली समेत यूपी और बिहार में फिल्म के नाम पर धोखाधड़ी के बड़े मामले सामने आये हैं, जिसमें अपराधियों ने लोगों के बैंक खाते से ना सिर्फ पैसे उड़ाये हैं, बल्कि पूरा खाता ही खाली कर दिया है।

हो रही धोखाधड़ी
दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सलाहकार के चेयरमैन किसलय चौधरी ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि द कश्मीर फाइल्स के नाम से अपराधियों ने लाखों की चपत लगा दी है, दिल्ली में 3 मामले सामने आये हैं, जिसमें दो मामले दरियागंज और एक जनकपुरी साइबर सेल के हैं, The kashmir files1 फिल्म के नाम पर फ्रॉड का सबसे बड़ा मामला 47 लाख रुपये का आया है, जिसमें साइबर हैकर्स ने एक कंपनी के सीईओ रैंक के अधिकारी का पूरा अकाउंट ही खाली कर दिया है, मामले में अपराधी ने पीड़ित व्यक्ति से कश्मीरी हिंदुओं के नाम पर 100 या 200 रुपये का चंदा मांगा था, ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने को कहा था, इसी प्रक्रिया को करने के बाद वो फ्रॉड के इस जाल में फंस गये, मिनटों में पूरा खाता खाली हो गया, फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

दूसरे राज्यों से भी मामले
किसलय बताते हैं कि दिल्ली में अन्य दो मामले कुछ कम धनराशि के हैं, इनके अलावा दो मामले बिहार से आये हैं, जिनमें वहां के पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली साइबर सेल से इस तरह के मामलों को सुलझाने को लेकर जानकारियां शेयर करने को कहा है, इसके अलावा यूपी में भी फिल्म के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, किसलय कहते हैं कि ये वो मामले हैं, जिनमें इंडियन साइबर आर्मी पूरी तरह काम कर रही है, जबकि जानकारी मिली है, कि यूपी और बिहार में खातों से पैसे उड़ाने के कई मामले सामने आ चुके हैं, कई मामलों में चंदा मांगा जा रहा है, तो कुछ मामले फिल्म की लिंक से संबंधित भी आये हैं, इस दौरान जैसे ही कोई शख्स फिल्म देखने के लिये लिंक पर क्लिक करता है, वैसे ही उसके पेटीएम या फोन पे अकाउंट के माध्यम से पैसे गायब हो जाते हैं।

अपराधी अपना रहे ये दो तरीके
किसलय ने बताया कि द कश्मीर फाइल्स अभी थिएटर्स में आई है, जबकि सोशल मीडिया पर लोगों के मुंह से इसकी तारीफ सुनकर हर कोई ये फिल्म देखना चाहता है, इतना ही नहीं बहुत सारे लोग कश्मीरी हिंदुओं को लेकर भावनात्मक लगाव भी रख रहे हैं, अगर उनकी मदद की बात आती है, तो आगे आ रहे हैं, लिहाजा इन्हीं सेंटीमेंट का फायदा अपराधी उठा रहे हैं। उन्होने कहा धोखाधड़ी के कई मामलों में फिल्म की लिंक भेजी जा रही है, The Kashmir Files (1) जिसके साथ एक टैक्स्ट होता है, कहा जा रहा है कि ये लिंक बड़ी मुश्किल से मिली है, इसमें पूरी फिल्म है, आपको थिएटर जाकर पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है, अब फोन में ही फ्री में फिल्म देख सकते हैं, इस लिक पर जैसे ही कोई क्लिक करता है, वो खुल जाती है, और फोन में से सारी डिटेल्स हैकर के पास चली जाती है, इस दौरान फोन नंबर से जुड़े आपके बैंक अकाउंट पर पहुंचने की कोशिश करता है, और पैसे उड़ा लेता है, कई बार ये लिंक कुछ मिनट चलती है, जबकि कई बार ये सिर्फ फर्जी लिंक होती है।