फिल्मी है नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की लव स्टोरी, इस वजह से बना ली फिल्मों से दूरी

namrata mahesh

22 जनवरी 1972 को महाराष्ट्र में नम्रता शिरोडकर का जन्म हुआ था, एक्टिंग की जलवा बिखेरने से पहले उन्होने बतौर मॉडल अपनी पहचान बनाई।

New Delhi, Jan 23 : 22 जनवरी को एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर अपना जन्मदिन मनाती है, नम्रता अब भले ही फिल्मी दुनिया से दूर है, लेकिन एक समय उन्होने कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा था, नम्रता सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी उनके लिया खास जगह है, जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में, साथ ही उन्होने क्यों एक्टिंग करियर से दूरी बना ली।

1993 में मिस इंडिया
22 जनवरी 1972 को महाराष्ट्र में नम्रता शिरोडकर का जन्म हुआ था, एक्टिंग की जलवा बिखेरने से पहले उन्होने बतौर मॉडल अपनी पहचान बनाई, 1993 में वो मिस इंडिया भी चुनी गई, उन्होने मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया, शीर्ष 6 में अपनी जगह भी बनाई, इसके बाद इसी साल उन्होने मिस एशिया पेसिफिक कांटेस्ट में हिस्सा लिया और फर्स्ट रनरअप बनीं।

सलमान के साथ डेब्यू
नम्रता शिरोडकर ने 1998 में बॉलीवुड डेब्यू किया था, नम्रता की सिनेमाई पारी सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म जब प्यार किसी से होता है, से शुरु की थी, फिल्म कुछ खास नहीं चली, लेकिन नम्रता का करियर शुरु हो गया, इसके बाद 1999 में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म वास्तव में नम्रता नजर आई।

2005 में शादी
बॉलीवुड के साथ ही नम्रता ने तेलुगू फिल्म में भी काम किया, वामसी में उनकी जोड़ी महेश बाबू के साथ बनी, फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई, फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई, करीब 4 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 10 फरवरी 2005 को दोनों ने शादी कर ली, नम्रता महेश बाबू से उम्र में करीब साढे तीन साल बड़ी है, बताया जाता है कि शादी से पहले ही महेश बाबू ने एक्ट्रेस से कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी घर की जिम्मेदारियां संभाले, अगर उनसे शादी करनी है, तो ये बात माननी पड़ेगी, जिसकी बाद नम्रता ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।

https://youtu.be/jKTtqMVka5A