सलीम खान ने जब की थी हेलन संग शादी, सलमान खान ने कहा था- ‘मुझे गुस्सा …’

सलमान खान के पिता ने जब हेलेन से शादी की थी तो सलमान खान का रिएकशन बहुत ही गुस्‍से वाला था । क्‍या कुछ कहा था उन्‍होंने तब अपने पिता से, आगे पढ़ें ।

New Delhi, Nov 22: सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सलमान के पिता सलीम खान की दो शादियां भी इंडस्‍ट्री में चर्चा में रहीं थीं । अपनी मां से बेइंतहा प्‍यार करने वाले सलमान के लिए पिता की दूसरी शादी की खबर चौंकाने वाली थी, उनका क्‍या रिएक्‍शन था इसे लेकर सलमान ने एक इंटरव्‍यू में खुलकर बताया था । आपको बता दें 21 नवंबर को हेलन 83 साल की हो गई हैं ।

1981 में किया था हेलन से दूसरा निकाह
हेलन ने साल 1981 में सलमान खान के पिता सलीम खान से शादी की थी। साल 1990 में सलमान ने उस बारे में बात करते हुए फिल्मफेयर मैगजीन से बात की थी, सलमान ने कहा था, ‘मेरी मां मेरे लिए सब कुछ हैं और मुझे नहीं लगता कि इसके लिए मुझे कोई भी वजह चाहिए। हमारी बहुत अच्छी बनती हैं क्योंकि मैं मम्माज बॉय हूं। मैं उन्हें दुखी नहीं देख सकता हूं, लेकिन तब उन्हें ठेस पहुंची थी, जब मेरे पापा ने दूसरी शादी की थी। मुझे गुस्सा आता था, जब वो पापा के घर आने का इंतजार करती थीं।’

पिता ने प्‍यार से समझाया था …
सलमान ने इंटरव्‍यू में आगे कहा-  ‘धीरे- धीरे मां ने इसे अपनाना शुरू कर दिया। पापा ने हमें समझाया कि वो मां को बहुत प्यार करते हैं और  हमेशा हम सभी के साथ रहेंगे। मैं उस वक्त करीब 10 साल का था और मुझे वक्त लगा हेलन आंटी को अपनाने के लिए, लेकिन आज वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हमारी फैमिली एक बंद मुट्ठी की तरह है। हम सभी जानते हैं कि अगर हम में से किसी को भी, किसी की भी जरूरत होगी तो हम सभी मौजूद रहेंगे।’

सलीम खान की बहुत इज्‍जत करती हैं हेलन
हेलन भारत की कैबरे क्‍वीन कही जाती है, 1960 और 1970 के दशक में उन्‍होंने अपने डांस से सभी का दिल जीता था । सलीमा खान से शादी के बाद हेलन सवालों में भी रहीं, उन्‍होंने फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान सलीम खान से शादी पर अपनी बात रखी थी । उन्‍होंने कहा था, ‘इस बात का मुझे शुरू में गिल्ट रहता था कि सलीम खान शादीशुदा हैं। लेकिन सलीम इंडस्ट्री के बाकी आदमियों से अलग थे। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं, और मुझे एक्सप्लॉइट किए बिना उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी।’