जब संजय दत्त ने कहा था कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा, तो बाला साहेब ने मदद की, मां ने कही थी ऐसी बात

sanjay bala1

संजू बाबा ने बाला साहेब ठाकरे के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया था, उन्होने कहा था कि उन्होने सबसे पहले बाला साहेब का नाम अपनी मां के मुंह से सुना था।

New Delhi, Nov 17 : बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की फिल्म शमशेरा अगले साल रिलीज होने वाली है, इस फिल्म को लेकर एक बार फिर से वो सुर्खियों में हैं, फिल्म में संजू बाबा लीड रोल में दिखेंगे, उनके अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं, 62 साल की उम्र में भी संजू बाबा फिल्मों में एक्टिव हैं, उनमें वही जोश और उत्साह बना हुआ है, हालांकि अन्य अभिनेताओं की तरह वो सोशल मीडिया पर उतने एक्टिव नहीं रहते हैं, हाल ही में उन्होने ट्विटर पर अनोखे अंदाज में शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी थी, उन्होने किंग खान और मान्यता के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, हैप्पी बर्थडे शाह… खुश रहो, संजय दत्त ऐसे एक्टर हैं, जिन्होने अपने करियर में बेहद उतार-चढाव देखा है, लंबे समय तक जेल में रहे और लांछन भी लगा, उनके मुश्किल समय में बाला साहेब ठाकरे ने उनकी मदद की थी, आइये जानते हैं, ये पूरा किस्सा जिसे खुद संजू बाबा ने कभी शेयर किया था।

पहली मुलाकात
एक इंटरव्यू में संजू बाबा ने बाला साहेब ठाकरे के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया था, उन्होने कहा था कि उन्होने सबसे पहले बाला साहेब का नाम अपनी मां के मुंह से सुना था, संजू ने कहा था कि मां नरगिस हमेशा कहती थी कि साहेब उनके भाई हैं, वो उनका बहुत सम्मान करती थीं। मेरी मां जब इलाज के लिये अमेरिका जा रही थी, उन्होने हमसे कहा था कि जीवन में कभी कुछ भी जरुरत हो, तो मेरे भाई ठाकरे साहेब के पास जरुर जाना, उन्होने कहा था मैं जेल से निकलकर सबसे पहले सिद्धिविनायक गया, फिर बाला साहेब से मिलने गया, ये उनसे मेरी पहली मुलाकात थी।

बहुत प्यार करते थे
संजय दत्त ने बताया था कि उनको बाला साहेब बहुत प्यार करते थे, उन्होने यहां तक कहा था कि जब मैं आर्थर रोड जेल में बंद था, तो बाला साहेब ठाकरे का हर दिन मेरे पास मैसेज आता था, वो कहते थे कि संजय को बोल चिंता नहीं करने का, मैं हूं, संजू ने कहा था कि बाला साहेब राजनेता से ज्यादा एक देशप्रेमी थे।

कांग्रेस से मदद नहीं
जब मुंबई ब्लास्ट केस में संजय दत्त फंसे, तो केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, उनके पिता सुनील दत्त साहब कांग्रेस के बड़े नेता था, इसके बाद भी पार्टी से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही थी, तब उन्होने शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से मुलाकात की थी, सुनील दत्त जब बाला साहेब ठाकरे को अपनी बात बता रहे थे, उस समय वो भावुक हो गये थे, सुनील दत्त की बात सुनकर ठाकरे ने उनसे कहा था मैं आपकी मदद करूंगा, जो भी करुंगा, वो सिर्फ आपके लिये करुंगा, ये कहा जाता है कि मुंबई ब्लास्ट केस से बाहर निकलने में संजय दत्त की बाला साहेब ने खूब मदद की थी।